Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान की जीत पर गदगद हुए शहबाज शरीफ, आकाश चोपड़ा ने हकीकत बता होश ठिकाने लगा दिए

पाकिस्तान की जीत पर गदगद हुए शहबाज शरीफ, आकाश चोपड़ा ने हकीकत बता होश ठिकाने लगा दिए

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। इसके बाद पूरे पाकिस्तान में खुशी का माहौल है। वहां के पीएम शहबाज शरीफ ने तो सोशल मीडिया पर भी कमेंट कर दिया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 30, 2026 12:57 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 12:59 pm IST
shahbaz sharif and aakash chopra- India TV Hindi
Image Source : PTI शहबाज शरीफ और आकाश चोपड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक मैच क्या जीत गई, पूरे पाकिस्तान में ऐसा जश्न मना मानों उन्होंने विश्व कप जीत लिया हो। पाकिस्तानी टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो वहां के पीएम शहबाज शरीफ खुशी से कुलांचे मारने लगे, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और अब हिंदी कमेंट्री में अपनी पहचान बनाने वाले आकाश चोपड़ा ने ऐसा कुछ कह दिया कि शरीफ के होश ठिकाने आ गए होंगे। 

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 22 रन से दी मात

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से हरा दिया। इसके बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न हो रहा है, जबकि अभी सीरीज के दो और मैच बाकी हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस के लिए टीम पाकिस्तान को बहुत बढ़िया। उन्होंने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और उनकी पूरी टीम की भी जमकर तारीफ की। पीएम ने लिखा कि नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए अथक प्रयास किए। यह देश के लिए गर्व का पल है।

आकाश चोपड़ा ने खेल दी सारी कलई

शहबाज शरीफ की इस पोस्ट के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कमेंट लिखा है। इसमें चोपड़ा ने लिखा है कि पूरी इज्जत के साथ. यह ऑस्ट्रेलिया की B टीम के खिलाफ एक बाइलेटरल T20i मैच है। ऑस्ट्रेलिया के कई मुख्य खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। साथ ही चोपड़ा ने कहा कि 170 रन के खेल में करीब 20 रन की जीत को जबरदस्त नहीं कहा जा सकता। आकाश चोपड़ा क्रिकेटर रहे हैं और उनके इस मास्टर स्ट्रोक ने सारी कलई खोल कर रख दी है। आकाश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। 

लंबे समय बाद पाकिस्तान को मिली है ऑस्ट्रेलिया पर जीत

इस बीच आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने 2650 दिन के बाद किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पता चलता है कि पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने आखिर कहां ठहरती है। पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप से पहले इस एक जीत से खुश तो हो सकता है, लेकिन जब असली मुकाबले शुरू होंगे, तभी पाकिस्तान को पता चलेगा कि वे कितने पानी में हैं। 

यह भी पढ़ें 

11 साल पहले किया था डेब्यू, नहीं खेला एक भी विश्व कप, इस बार भी मंडरा रहे खतरे के बादल

WPL 2026: स्मृति मंधाना की ​कप्तानी में RCB ने पहली बार किया ये कमाल, अब खिताब जीतने से एक कदम दूर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement