Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 400 मीटर के 18000 रुपये! कैब वाले ने अमेरिकी महिला से ऐंठ ली मोटी रकम, मगर अब पछताने को हुआ मजबूर

400 मीटर के 18000 रुपये! कैब वाले ने अमेरिकी महिला से ऐंठ ली मोटी रकम, मगर अब पछताने को हुआ मजबूर

मुंबई में एक विदेशी महिला से एक टैक्सी ड्राइवर ने मोटी रकम ऐंठ ली। महिला ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उससे 400 मीटर की यात्रा के लिए 18000 रुपये वसूले गए।

Reported By : Saket Rai Edited By : Amar Deep Published : Jan 30, 2026 12:50 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 02:27 pm IST
कैब ड्राइवर ने विदेशी महिला से ली मोटी रकम।- India TV Hindi
Image Source : X/ARGENTINAARIANO कैब ड्राइवर ने विदेशी महिला से ली मोटी रकम।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक विदेशी महिला से महज कुछ सौ मीटर की दूरी के लिए भारी भरकम रकम वसूलने का मामला सामने आया है। सहार पुलिस ने इस मामले में टैक्सी चालक देशराज यादव (50) को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक अमेरिकी नागरिक से कथित तौर पर 18,000 रुपये यानी करीब 200 अमेरिकी डॉलर की ठगी करने का आरोप है। यह घटना 12 जनवरी की बताई जा रही है, जब पीड़िता अमेरिका से मुंबई पहुंची थी।

400 मीटर के लिए वसूले 18 हजार रुपये

पुलिस के अनुसार, महिला ने एयरपोर्ट के पास स्थित एक पांच सितारा होटल तक जाने के लिए टैक्सी ली थी, जो मात्र 400 मीटर की दूरी पर था। आरोप है कि टैक्सी चालक देशराज यादव ने महिला को सीधे होटल ले जाने के बजाय अंधेरी (पूर्व) इलाके में करीब 20 मिनट तक इधर-उधर घुमाया। इसके बाद उसी इलाके में वापस लाकर उसे होटल पर छोड़ा और बदले में 18,000 रुपये वसूल लिए। महिला के साथ इस दौरान एक अन्य व्यक्ति की मौजूदगी भी बताई गई है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

विदेशी महिला ने एक्स पर की शिकायत

यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता ने 26 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी आपबीती साझा की। महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि टैक्सी चालक और उसके साथी ने पहले उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर पैसे वसूले और फिर होटल छोड़ा, जो एयरपोर्ट के बेहद नजदीक था। महिला की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर व्यापक प्रतिक्रिया मिली और इसे एक लाख से अधिक बार देखा गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

विदेशी महिला ने एक्स पर किया पोस्ट।

Image Source : X/ARGENTINAARIANO
विदेशी महिला ने एक्स पर किया पोस्ट।

पुलिस ने एक्स पोस्ट का लिया संज्ञान

सहार पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए 27 जनवरी को एफआईआर दर्ज की। X पर साझा किए गए टैक्सी के पंजीकरण नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की गई। डीसीपी (जोन VIII) मनीष कलवानिया के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज चालके और उनकी टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने उस होटल से भी जानकारी जुटाई, जहां पीड़िता ठहरी थी। जांच में सामने आया कि महिला 12 जनवरी को होटल में चेक-इन कर चुकी थी और अगले दिन चेक-आउट कर पुणे होते हुए अमेरिका लौट गई थी।

मुंबई पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान।

Image Source : X/MTPHERETOHELP/MUMBAIPOLICE
मुंबई पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान।

आरोपी टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी देशराज यादव को एफआईआर दर्ज होने के तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी टैक्सी जब्त कर ली गई है और इस ठगी में शामिल दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी देशराज का लाइसेंस रद्द कराने के लिए आरटीओ को उसकी जानकारी भेजी जाएगी। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

अजित पवार के करीबी का दावा, 'मौत से 5 दिन पहले शरद पवार की NCP से विलय पर हुई थी बात'

'मेरे पास बम है', बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री ने दी धमकी, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement