Solar Eclipse: साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को लगने वाला है। यह ग्रहण शनि की राशि कुंभ में लगेगा। ग्रहण के दौरान सूर्य का तेज क्षीण हो जाता है, जिसके चलते राशिचक्र की कुछ राशियों को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों की कड़ी परीक्षा सूर्य ग्रहण के दौरान हो सकती है। हालांकि कुछ उपाय करके ये राशियां सकारात्मकता भी पा सकती हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं इन राशियों के बारे में और सूर्य ग्रहण के दौरान किए जाने वाले उपायों के बारे में।
सिंह राशि
सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं और ऐसे में सूर्य ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव आपके जीवन पर देखने को मिल सकता है। सूर्य ग्रहण के चलते आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। करियर के क्षेत्र में आपको बेहद संभलकर रहना होगा, करियर से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला न लें। आपके काम पर सीनियर्स की नजर होगी इसलिए हर काम सोच-समझकर करें।
कन्या राशि
आपके छठे भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा। इस भाव में ग्रहण के चलते आपके विरोधी आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। आपको किसी पर भी आवश्यकता से अधिक भरोसा करने से बचना होगा। बने-बनाए काम अटक सकते हैं इसलिए धैर्य आपको रखना होगा। जल्दबाजी में कोई भी फैसला इस दौरान न लें।
वृश्चिक राशि
आपके सुख भाव यानि चतुर्थ भाव में सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इस भाव में सूर्य ग्रहण लगने से माता-पिता की सेहत डगमगा सकती है उनका ख्याल आपको रखना होगा। धन का निवेश करने से इस दौरान बचेंगे तो अच्छा रहेगा। गलत संगति से भी दूर रहें नहीं तो धन हानि हो सकती है। जमीन-जायदाद से जुड़े मुद्दों को लेकर कड़ी परीक्षा हो सकती है, आपको सलाह-मशवरा लेकर ही आगे बढ़ना होगा।
कुंभ राशि
सूर्य ग्रहण आपकी ही राशि में लगेगा इसलिए मानसिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है। बेवजह की चिंताएं और तनाव शारीरिक सेहत पर भी बुरा असर डाल सकती हैं। पारिवारिक जीवन में भी संभलकर आपको रहना होगा। बेवजह वाद-विवाद करने से बचें।
मीन राशि
आपके हानि के भाव में सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इसलिए पैसों से जुड़े मामलों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता आपको बरतनी होगी। सही बजट बनाकर आगे नहीं बढ़ेंगे तो धन हानि हो सकती है। इस दौरान कारोबारियों को भी कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोग हड्डियों में दर्द और उदर से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ सकते हैं, अपना ख्याल रखें।
सूर्य ग्रहण के दिन इन उपायों को करने से दूर होंगे ग्रहण के प्रतिकूल प्रभाव
- सूर्य मंत्रों का जप करें जैसे- ॐ गृणी सूर्याय नमः', 'ॐ आदित्याय नमः।
- सूर्य ग्रहण के दिन तांबा, गेहूं, गुड़ का दान करें।
- ग्रहण के समाप्त होने के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
- सूर्य ग्रहण के दौरान धार्मिक पुस्तकें पढ़ें।
- ग्रहण के दौरान योग-ध्यान करने से भी आपको लाभ प्राप्त होंगे।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
यह भी पढ़ें: