Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: पांचवें टी20 के दौरान कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम का मौसम? यहां कई बार बारिश बिगाड़ चुकी है खेल

IND vs NZ: पांचवें टी20 के दौरान कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम का मौसम? यहां कई बार बारिश बिगाड़ चुकी है खेल

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आज सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में बढ़त बनाए हुए है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 31, 2026 12:41 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 12:41 pm IST
IND vs NZ- India TV Hindi
Image Source : AFP भारत बनाम न्यूजीलैंड

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 जनवरी को पांच मैचों की टी20 सीरीज की आखिरी मैच खेला जाना है। ये मैच केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने का आखिरी मौका है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले सभी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान तिरुवनंतपुरम का मौसम कैसा रहने वाला है। इस मैदान पर कई मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। ऐसे में फैंस के मन में एक सवाल ये है कि क्या इस मुकाबले में भी बारिश विलेन की भूमिका निभाएगी।

पांचवें टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम का मौसम?

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच के दौरान आसामान साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 10 प्रतिशत बारिश की संभावना भी है। ऐसे में मैच तो होगा, लेकिन बीच में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम ठंडा भी रहेगा। अगर शाम के वक्त बारिश होती भी है तो वह ज्यादा देर तक नहीं रहेगी। मैच के दौरान तापमान 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। शाम को नमी बढ़ने के कारण मैदान पर ओस गिरना तय है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि गीली गेंद से ग्रिप बनाना गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा और बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा।

दोनों टीमों का कैसा है T20I रिकॉर्ड?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत ने 17 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। इनमें से दो मैच टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीते हैं। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। आंकड़ों के आधार पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है।

इस सीरीज में टीम इंडिया का रहा है दबदबा

इस सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती तीन मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया था, जबकि चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए 50 रनों से मुकाबला जीता था। अब पांचवें मुकाबले पर दोनों टीमों की निगाहें हैं। दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी। अब दोनों टीमों का प्रदर्शन इस मुकाबले में कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस की हार से दिल्ली और यूपी को मिली संजीवनी, एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करने का बन गया मौका

U19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ मैच से ठीक एक दिन पहले स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement