Kanpur Bus Accident: यूपी के कानपुर देहात में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। यहां के रनियां थाना क्षेत्र के मैथा मोड़ हाईवे पर दिल्ली से वाराणसी जा रही बस भीषण कोहरे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रियों से भरी बस ने अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अफरातफरी मच गई। जानें कानपुर देहात का ये पूरा मामला।
पुलिस ने बस में फंसे ड्राइवर-कंडक्टर को निकाला
पुलिस ने हादसे के बाद बस में फंसे ड्राइवर राजवीर और कंडक्टर कल्लू को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दुर्घटना में वे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। दोनों गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजकर उनका इलाज करवाया जा रहा है। राजवीर एटा और कल्लू मथुरा के रहने वाले हैं।
क्रेन से हटवानी पड़ी सड़क पर खड़ी बस
जान लें कि इस बस दुर्घटना के शिकार सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने वैकल्पिक वाहनों से यात्रियों को उनकी मंजिल के लिए रवाना कर दिया है। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन से हटवाकर हाईवे पर आवागमन को बहाल कर दिया है।
वाहन से हुई बस की भयानक टक्कर
घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखकर साफ पता चल रहा है कि टक्कर भयानक थी। इस टकराव में बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। आगे का शीशा टूट गया और साथ ही बस के आगे का दाईं तरफ का हिस्सा पिचक गया। हेड लाइट भी नहीं बच पाई। बस का आगे का ढांचा पूरा तरह हिल गया।
घना कोहरा हो सकता है हादसे की वजह
गौरतलब है कि आज कानपुर देहात में हुई इस दुर्घटना के समय हाईवे पर घना कोहरा था। शायद इसी वजह से ड्राइवर को सामने का वाहन नहीं दिखा और उसने पीछे से उसमें टक्कर मार दी। पिछले दिनों यूपी के अलग-अलग इलाकों से घने कोहरे के कारण कई सड़क हादसों की खबरें आ चुकी हैं। गनीमत ही कि कानपुर देहात के सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई।
(इनपुट- ज्ञानेंद्र शुक्ला)
यह भी पढ़ें-
गाजियाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप, ढाबे पर खाना देरी से परोसने को लेकर हुआ विवाद
बेटा नहीं होने पर की पत्नी की हत्या, चेहरा भी कुचला, फिर बोरे में शव भरकर नाले में फेंका