Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अजित पवार की मौत को लेकर ममता के बयान पर बरसे चंद्रशेखर बावनकुले, कहा -'वह मानसिक रूप से पंगु हो गई हैं'

अजित पवार की मौत को लेकर ममता के बयान पर बरसे चंद्रशेखर बावनकुले, कहा -'वह मानसिक रूप से पंगु हो गई हैं'

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दी। खुद शरद पवार को कहना पड़ा कि यह हादसा है इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 28, 2026 11:58 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 11:58 pm IST
Chandrashekhar Bawankule- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT चंद्रशेखर बावनकुले

मुंबई:  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बारामती में एक विमान हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता चंद्रशेखर बावनकुले बरस पड़े। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी मानसिक रूप से पंगु हो गई हैं। महाराष्ट्र की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

महाराष्ट्र को इस तरह बदनाम नहीं करना चाहिए

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “वह मानसिक रूप से पंगु हो गई हैं। आज इस तरह की राजनीति करने का दिन नहीं है। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन उन्हें महाराष्ट्र को इस तरह बदनाम नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जनता उन्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी।”

ममता ने दिया था ये बयान

दरअसल ममता बनर्जी ने इस विमान हादसे पर साजिश की शंका जाहिर करते हुए पूरे मामले की जांच कराने की मांग की थी। ममता बनर्जी ने कहा -उन्होंने कहा, "अजित पवार वापस शरद पवार की पार्टी में शामिल होने वाले थे। इस विमान हादसे की जांच कराई जाए। ममता ने यह भी कहा कि एजेंसियां बिकी हुई हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो।

उन्होंने कहा, "कुछ दिनों में अजित पावर अपने पुराने गुट में लौटने वाले थे। उससे पहले ही यह हादसा हुआ। देश में लोगों की कोई सुरक्षा नहीं हैं। पहले अहमदाबाद में इतने लोगों की जान गई और अब इस हादसे में अजित पवार की जान गई। देश के नेता लोग समय कम होने की वजह से चार्टर्ड फ्लाइट में सफर करते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा का क्या? हम इस हादसे से काफी परेशान हैं। हमारे पास शब्द नहीं हैं । सुप्रीम कोर्ट के सुपरविजन में इस हादसे की जांच होनी चाहिए।"

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने  कहा, "हम इस हादसे की जांच की मांग करते हैं। यह बहुत दुखद घटना है। अजीत पवार की असमय मौत हो गई। एक मेहनती इंसान के चले जाने से हम सब सदमे में हैं। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं।"

बारामती में हुआ विमान हादसा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आज सुबह बारामती के पास विमान हादसे में मौत हो गई। पवार पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के लिए चार रैलियों को संबोधित करने के लिए  सुबह मुंबई से रवाना हुए थे। विमान में अजित पवार, उनके पीएसओ, फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट भी शामिल हैं। विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देश के विभिन्न दलों के कई अन्य नेताओं ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement