Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कौन थे अजित पवार के निजी सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल विदीप जाधव जिनकी प्लेन क्रैश में गई जान, पड़ोसी ऐसे कर रहे याद

कौन थे अजित पवार के निजी सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल विदीप जाधव जिनकी प्लेन क्रैश में गई जान, पड़ोसी ऐसे कर रहे याद

महाराष्ट्र में हुए एक विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार का निधन हो गया है। इस हादसे में उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की भी मौत हो गई है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Amit Mishra Published : Jan 28, 2026 12:18 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 02:14 pm IST
अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव, बरामती विमान हादसा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव, बरामती विमान हादसा

Ajit Pawar Plane Crash Death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार की बुधवार सुबह एक दर्दनाक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। यह हादसा पुणे जिले के बारामती में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ। विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें अजित पवार के साथ उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विदीप जाधव भी शामिल थे।

विदीप जाधव के बारे में जानें

विदीप जाधव मुंबई से सटे कलवा इलाके के विटावा नागरी के रहने वाले थे। विदीप जाधव मुंबई पुलिस के 2009 बैच के कर्मचारी थे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर PSO ड्यूटी कर रहे थे। विदीप जाधव अपने इलाके में एक मिलनसार और सरल स्वभाव के इंसान के तौर पर जाने जाते थे। पड़ोसी बताते हैं कि वो पिछले 27 सालों से उन्हें जानते थे और वो हमेशा बच्चों के साथ स्नेह रखने वाले थे। उनके व्यवहार और मददगार स्वभाव की हर किसी ने तारीफ की है। दुखद हादसे से पूरे विटावा नागरी इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और और पड़ोसियों ने दुख जताया है। स्थानीय लोग विदीप जाधव को एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी और अच्छे इंसान के रूप में याद कर रहे हैं।

Ajit Pawar (L) With His bodyguard Videep Jadhav (R)

Image Source : REPORTER INPUT
Ajit Pawar (L) With His bodyguard Videep Jadhav (R)

चट्टान ले टकरा गया था विमान

दुर्घटना की शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुंबई से बारामती जा रहा लेयरजेट 45 (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) विमान सुबह करीब 8:45 बजे लैंडिंग के प्रयास में रनवे से फिसल गया। रनवे से फिसलने के बाद विमान एक चट्टान ले टकरा गया जिसके बाद उसमें विस्फोट हुआ और आग लग गई। इस दौरान प्लेन के 3 टुकड़े हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान आग का गोला बन गया और हादसे के बाद मलबा दूर-दूर तक बिखर गया था।

कोई जीवित नहीं बचा 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि विमान में अजित पवार के अलावा 2 क्रू मेंबर, फ्लाइट अटेंडेंट और PSO विदीप जाधव सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई है। अजित पवार जिला परिषद चुनावों से जुड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने बारामती जा रहे थे। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य तेजी से चला, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा।

चश्मदीद ने क्या बताया?

हादसे को लेकर घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि जब विमान नीचे आ रहा था, तो ऐसा लगा कि यह क्रैश हो जाएगा और यह क्रैश हो गया। हादसे के दौरान जोरदार धमाका हुआ। विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए और आग लग गई।

शुरू हुई हादसे की जांच

अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। परिवार और एनसीपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। यह घटना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। अजित पवार महाराष्ट्र के प्रभावशाली नेता माने जाते थे। DGCA और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की ओक से हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, पहले चश्मदीद ने बयां किया भयावह मंजर

पहले अप्रोच में फेल हुई लैंडिंग, दूसरे अप्रोच में प्लेन क्रैश; जानिए कैसे हादसे का शिकार हुआ अजित पवार का विमान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement