Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. O'Romeo के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर, खत्म की शूटिंग, कृति सेनन-रश्मिका मंदाना के साथ मनाया जश्न

O'Romeo के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर, खत्म की शूटिंग, कृति सेनन-रश्मिका मंदाना के साथ मनाया जश्न

होमी अदजानिया की अपकमिंग फिल्म 'कॉकटेल 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 31, 2026 02:56 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 02:56 pm IST
cocktail 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@HOMSTER शाहिद कपूर ने 'कॉकटेल 2' की शूटिंग की खत्म

शाहिद कपूर इन दिनों 'ओ'रोमियो' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। दूसरी तरफ अभिनेता ने अपनी एक और फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन के साथ 'कॉकटेल 2' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग उन्होने पूरी कर ली है। फिल्म के निर्माता होमी अदजानिया ने हाल ही में फिल्म को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की और बताया कि कलाकारों ने फिल्म के सीक्वल की शूटिंग पूरी करली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि 'कॉकटेल 2' की शूटिंग पूरी हो गई है।

होमी अदजानिया ने शेयर किया पोस्ट

होमी अदजानिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना केक कट करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ होमी अदजानिया ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'कॉकटेल 2 की शूटिंग खत्म हो गई है। हो सकता है मैं पक्षपाती हूँ, लेकिन ये थोड़ा खास लग रहा है। मेरी शानदार टीम और कलाकारों को बहुत सारा प्यार, जिन्होंने मेरी इस बेतुकी हरकत को बर्दाश्त किया। आप सभी को बहुत सारा प्यार।'

होमी अदजानिया के पोस्ट पर कॉकटेल 2 की कास्ट का रिएक्शन

कई सेलेब्रिटीज ने होमी अदजानिया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। कॉकटेल 2 की कास्ट यानी कृति सेनन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लव यू, होम्स्टर।' रश्मिका ने भी फोटो पर प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में लिखा, 'होम्स्टर!!! आपको ढेर सारा प्यार!!' जोया अख्तर ने दिल और ताली बजाने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया। वहीं फोटो के पोस्ट होते ही यूजर डायरेक्टर से फिल्म का टीजर जल्द रिलीज़ करने की रिक्वेस्ट करने लगे।

कॉकटेल 2 की कास्ट

कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। इन कलाकारों के अलावा अर्जुन रामपाल, डिंपल कपाडिया और रोहित सराफ भी फिल्म का हिस्सा होंगे। यह फिल्म कॉकटेल (2012) की अगली कड़ी है, जो बॉलीवुड दीपिका पादुकोण के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई थी। दर्शकों से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

ये भी पढ़ेंः भारत की पहली वीजे, ऐश्वर्या-सुष्मिता के साथ जज किया ब्यूटी पेजेंट, 30 की उम्र में छोड़ दिया था ग्लैमर वर्ल्ड

सोशल मीडिया छोड़ना चाहती है 86.9 मिलियन वाली टॉप एक्ट्रेस, मन में आता है अकाउंट डिलीट करने का ख्याल, बताई वजह

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement