मुंबई: बॉलीवुड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। निर्देशक और फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। वर्सोवा पुलिस ने पिता और बेटी के खिलाफ मुंबई में कार्रवाई करना शुरू कर दी है। ये मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसके बारे में पूरी जानकारी यहां दी गई है।
विक्रम भट्ट और उनकी बेटी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
पुलिस के अनुसार, आरोप है कि आरोपियों ने व्यवसायियों से फिल्म और अन्य प्रोजेक्ट्स में निवेश के बदले अच्छा रिटर्न देने का आश्वासन देकर करोड़ों रुपये लिए। हालांकि, तय समय पर न तो रिटर्न दिया गया और न ही निवेश की गई राशि वापस की गई। इस मामले को लेकर जांच शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक फिल्म निर्माता और उनकी बेटी की ओर से कोई अपडेट नहीं मिली है।
विक्रम भट्ट ने बेटी संग किया करोड़ों का गोलमाल
इस मामले में एक व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट ने कथित तौर पर 13 करोड़ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने वर्सोवा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आगे की जांच के लिए यह प्रकरण आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। इसके पहले फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को मुंबई में राजस्थान पुलिस ने आईवीएफ धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने बताया था कि उदयपुर पुलिस ने राजस्थान में दर्ज 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में ये गिरफ्तारी की थी।
ये भी पढे़ं-
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी का कातिल बनेगा रणविजय? तुलसी पलटेगी खेल
शाहरुख खान-अभिषेक बच्चन संग काम कर चुकी ये हसीना 48 की उम्र में भी हैं सिंगल, खुद बताई वजह