Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट सीरीज और एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन दो प्लेयर्स को मिली टीम की कमान

टेस्ट सीरीज और एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन दो प्लेयर्स को मिली टीम की कमान

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 24, 2026 12:20 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 12:20 pm IST
Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : PTI हरमनप्रीत कौर

BCCI की वुमेंस सिलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकमात्र टेस्ट मैच और राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया है। एकमात्र टेस्ट मैच 6 मार्च से पर्थ में खेला जाएगा। वहीं राइजिंग स्टार एशिया कप की शुरुआत 13 फरवरी से होने वाली है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। वहीं राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए राधा यादव को इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां भारतीय टीम वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों सीरीज खेलेगी।

विकेटकीपर जी. कमलिनी हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर

टेस्ट सीरीज में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी और स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। इसके अलावा, रिचा घोष, उमा छेत्री, प्रतिका रावल और कई और स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी। इसके साथ ही वनडे और टी20 टीम में एक बदलाव हुआ है। विकेटकीपर जी. कमलिनी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं और सेलेक्टर्स ने उनकी जगह उमा छेत्री को भारत की T20I और ODI टीमों में शामिल किया है।

टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष [विकेटकीपर], उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।

दीया यादव और ममता एम को नहीं मिला है फिटनेस सर्टिफिकेट

ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत की महिला टीम को लेकर बात की जाए तो वहां टीम में दो विकेटकीपर को शामिल किया गया है। नंदिनी कश्यप और ममता एम को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। हालांकि दीया यादव और ममता एम का टीम में शामिल होना फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है, जबकि हुमैरा काजो, वृंदा दिनेश और कई अन्य खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलती हुई दिखेंगी। भारतीय महिला टीम 13 फरवरी को UAE के खिलाफ मैच से अपने राइजिंग एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद वे ग्रुप स्टेज में 15 और 17 फरवरी को पाकिस्तान ए और नेपाल का सामना करेंगी।

एसीसी राइजिंग स्टार एशिया कप टीम के लिए भारत ए का स्क्वॉड: हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव*, तेजल हसब्निस, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर), ममता एम (विकेटकीपर)*, राधा यादव (कप्तान), सोनिया मेंढिया, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकोर, जिन्तामणि कलिता, नंदनी शर्मा।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया ने 209 रन चेज करके T20I में बनाया नया कीर्तिमान, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच रह गया है इतने रनों का फैसला, क्या बन पाएंगे T20I के सरताज?

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement