Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 1100 रुपये मांगने पर नाबालिग ने दोस्त पर किया हमला, चाकू से गोदकर की हत्या; CCTV में कैद हुई वारदात

1100 रुपये मांगने पर नाबालिग ने दोस्त पर किया हमला, चाकू से गोदकर की हत्या; CCTV में कैद हुई वारदात

नागपुर में नाबालिग ने अपने दोस्त की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच 1100 रुपये के लिए विवाद हो गया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Amar Deep Published : Jan 24, 2026 11:16 am IST, Updated : Jan 24, 2026 11:28 am IST
चाकू से गोदकर की दोस्त की हत्या। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT चाकू से गोदकर की दोस्त की हत्या।

नागपुर: शहर में 1100 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने युवक के पेट में कई बार चाकू से हमला किया, जिससे युवक की मौत हो गई। मामला नागपुर के अजनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान श्री कृष्णा नगर निवासी योगेश अनिल काकडे के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। 

दोनों ने की थी शराब पार्टी

जानकारी के मुताबिक मृतक योगेश और आरोपी एक दूसरे को पहले से पहचानते थे। घटना से पहले पहले दोनों ने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर शराब पार्टी की थी। इसमें 1100 रुपये खर्च हुए थे। इसके बाद योगेश नाबालिग से रुपये मांग रहा था। वहीं नाबालिग दूसरे मित्र द्वारा खर्च करने का बात कर रुपए देने से इनकार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। 

पान के ठेले पर हुई कहासुनी

योगेश रात कारीब 11 बजे एक पान के ठेले पर पहुंचा। इस दौरान वह नशे में धुत था। यहीं पर कुछ देर बाद आरोपी भी बाइक से पहुंच गया। यहां योगेश के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हो गया। योगेश ने कहा कि मेरे 1100 रुपये कहां हैं? इस पर आरोपी ने कहा कि उसने पैसे लौटा दिए हैं, लेकिन इससे पहले वह कुछ समझ पाता योगेश ने उसे तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। गुस्से में आकर आरोपी ने अपने कमर में रखा चाकू निकला और योगेश के पेट पर कई बार चाकू से हमला कर दिया।

हत्या के बाद फरार हो गया आरोपी

चाकू से हमले के बाद योगेश जख्मी होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद दोस्तों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद आरोपी ने योगेश को लातों से मारना शुरू कर दिया। हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। योगेश के मित्रों ने उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक नाबालिग आरोपी के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने पान वाले की शिकायत पर मामला दर्ज कर नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें-

मऊ: गार्ड को कुर्सी से बांधकर अस्पताल से डायलिसिस मशीन उठा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

बेल्लारी: BJP विधायक जनार्दन रेड्डी के घर में लगी आग, साजिश की आशंका; कांग्रेस विधायक के समर्थकों से हुई थी झड़प

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement