दावोस: जापान से स्विट्जरलैंड आए टूरिस्ट केविन ने दावोस में पहली बार भारत की खिचड़ी खाई। केविन को खिचड़ी का स्वाद खूब पसंद आया। दावोस के सर्दी के मौसम में जापानी केविन ने जब गरमा गरम खिचड़ी खाई तो उन्हें वह खूब पसंद आई। जापानी आदमी का खिचड़ी खाना और फिर उसका पसंद भी आना नेटिजंस को चौंका रहा है। जानें खिचड़ी को खाने के बाद जापानी नागरिक ने क्या कहा?
खिचड़ी खाकर क्या बोला जापानी नागरिक?
जापानी नागरिक केविन ने खिचड़ी को चखते हुए कहा, 'इसे खाकर तो मुझे अपने घर की याद आ गई। इस भयंकर सर्दी में यह गरमा गरम खाना मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं ये खिचड़ी पहली बार खा रहा हूं लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं इसे पहले भी खा चुका हूं।'
नेटिजंस ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
जापानी नागरिक केविन के खिचड़ी खाने के वीडियो पर नेटिजन ने भी कॉमेंट किया है। उन्होंने कहा, 'खिचड़ी सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा भोजन है।' एक अन्य यूजर ने कहा कि भारतीय खाना तो सबसे बेस्ट है ही।
खिचड़ी क्या होती है?
खिचड़ी एक भारतीय डिश है जो दाल और चावल को मिलाकर बनाई जाती है। यह भारत के घर-घर में बनने वाला लोकप्रिय, पौष्टिक और आसानी से पचने वाला खाना है, जिसे अक्सर हल्दी और अन्य मसालों के साथ छौंका जाता है। खिचड़ी बीमार लोगों के लिए बहुत फायदेमंद कही जाती है।
खिचड़ी एक त्योहार भी है
मकर संक्रांति के त्योहार को भी खिचड़ी कहा जाता है, क्योंकि उस दिन खाने के रूप में खिचड़ी बनाकर खाने की परंपरा है। इस दिन खिचड़ी को दान भी किया जाता है। खिचड़ी में स्वाद बढ़ाने के लिए कुछ लोग सब्जियां भी डालते हैं। बाकी घी, अचार, रायता और पापड़ के साथ खिचड़ी खाना लोगों को खूब पसंद आता है। वैसे आपको खिचड़ी खाना कैसा लगता है।
ये भी पढ़ें-
भारत का इकलौता शहर, जहां पुलिस की वर्दी खाकी नहीं सफेद है; नाम सुनकर यकीन नहीं होगा