Railway Interesting Facts : भारतीय रेलवे इन दिनों नित नए रिकॉर्ड्स बनाकर दुनिया भर में सबसे ज्यादा एडवांस्ड और बड़े रेल नेटवर्क बनने की दिशा में काम कर रहा है। इन रिकॉर्ड्स के अलावा भारतीय रेलवे के पूर्व में किए गए कई ऐसे काम हैं जो कि उसे और भी अलग बनाते हैं। मसलन, अगर भारत के रेलवे स्टेशनों की बात की जाए तो उनकी संरचना में सुधार कर उन्हें वर्तमान आवश्यकताओं और तकनीक के अनुकूल बनाया जा रहा है। मगर, एक समय ऐसा भी था जब भारत के रेलवे स्टेशन इतने रहस्यों से भरे थे कि वही रहस्य उनकी पहचान बनने लगे थे। हालांकि, उनमें से कई रेलवे स्टेशन आज भी मौजूद हैं और भारतीय रेलवे की विरासत को संभाले हुए हैं। इन्हीं में एक रेलवे स्टेशन के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिसके 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड और कार और ट्रेन आपको रेस लगाते हुए दिख जाएंगे।
भारत के कुछ अनोखे रेलवे स्टेशन: एक नजर में
भारत में आपको एक से बढ़कर एक रेलवे स्टेशन मिल जाएंगे। संभवत: आपने उनके बारे में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा होगा। मगर हम आपको यहां संक्षिप्त रूप से आपको बता देते हैं:
- ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका नाम उल्टा सीधा एक समान है : कटक और गदग (कर्नाटक)
- दो अक्षर वाला रेलवे स्टेशन : ईब (ओडिशा) और ओड (गुजरात)
- 28 अक्षर वाला रेलवे स्टेशन : वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा (आंध्र प्रदेश)
- देश के कोने-कोने के लिए ट्रेन देने वाला स्टेशन : मथुरा जंक्शन (UP)
- सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन : 23 प्लेटफॉर्म वाला हावड़ा (कोलकाता) जंक्शन
- सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन : पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जलिंग में स्थित घुम

भारतीय रेलवे की हालिया उपलब्धियां
गौरतलब है कि, भारतीय रेलवे ने हाल ही में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ किया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस का विस्तार किया है। वहीं, ट्रैक अपग्रेडेशन और LHB कोच उत्पादन में वृद्धि भी भारतीय रेलवे की हालिया उपलब्धियों में शामिल हैं। भारतीय रेलवे द्वारा किए गए ये बदलाव यात्रियों को आरामदायक यात्रा के साथ माल ढुलाई और राजस्व में वृद्धि करते हुए 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पनाओं और परिकल्पनाओं को आकार दे रहे हैं।
किस रेलवे प्लेटफॉर्म के बीच है रोड
सोशल मीडिया पर जब यूजर्स से यही सवाल पूछा गया तो काफी लोग जवाब देने में असफल रहे। मगर कुछ यूजर्स ने जवाब दिए हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं किस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच से रोड निकलती है ? तो आपको बता दें कि, ये रेलवे प्लेटफॉर्म कोलकाता के हावड़ा जंक्शन पर है।

दावा है कि, यहां पर प्लेटफॉर्म 8 और 9 व प्लेटफॉर्म 21 और 22 के बीच में एक रोड निकलती है जिस पर प्राय: बाइक और कार की आवाजाही देखने को मिलती रहती है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
भारत में 26 जनवरी तो पाकिस्तान में कब होता है गणतंत्र दिवस, क्या वहां भी यही नाम है फेमस; यहां जानें सब कुछ