Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड; एक साथ दौड़ती हैं कार और ट्रेन

भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड; एक साथ दौड़ती हैं कार और ट्रेन

Railway Interesting Facts : सोशल मीडिया पर आपने रेलवे से जुड़े कई अनोखे और रोचक फैक्ट्स के बारे में पढ़ा होगा। आज हम आपको ऐसे ही एक और रोचक तथ्य के बारे में बताएंगे।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 21, 2026 08:06 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 08:06 pm IST
which railway platform has road, railway station interesting facts, which railway station has road i- India TV Hindi
Image Source : INDIANRAILINFO & FREEPIK (CIRCLE) रेलवे प्लेटफॉर्म के बीच से निकली रोड।

Railway Interesting Facts : भारतीय रेलवे इन दिनों नित नए रिकॉर्ड्स बनाकर दुनिया भर में सबसे ज्यादा एडवांस्ड और बड़े रेल नेटवर्क बनने की दिशा में काम कर रहा है। इन रिकॉर्ड्स के अलावा भारतीय रेलवे के पूर्व में किए गए कई ऐसे काम हैं जो कि उसे और भी अलग बनाते हैं। मसलन, अगर भारत के रेलवे स्टेशनों की बात की जाए तो उनकी संरचना में सुधार कर उन्हें वर्तमान आवश्यकताओं और तकनीक के अनुकूल बनाया जा रहा है। मगर, एक समय ऐसा भी था जब भारत के रेलवे स्टेशन इतने रहस्यों से भरे थे कि वही रहस्य उनकी पहचान बनने लगे थे। हालांकि, उनमें से कई रेलवे स्टेशन आज भी मौजूद हैं और भारतीय रेलवे की विरासत को संभाले हुए हैं। इन्हीं में एक रेलवे स्टेशन के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिसके 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड और कार और ट्रेन आपको रेस लगाते हुए दिख जाएंगे। 

भारत के कुछ अनोखे रेलवे स्टेशन: एक नजर में 

भारत में आपको एक से बढ़कर एक रेलवे स्टेशन मिल जाएंगे। संभवत: आपने उनके बारे में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा होगा। मगर हम आपको यहां संक्षिप्त रूप से आपको बता देते हैं: 

  • ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका नाम उल्टा सीधा एक समान है : कटक और गदग (कर्नाटक)
  • दो अक्षर वाला रेलवे स्टेशन : ईब (ओडिशा) और ओड (गुजरात)
  • 28 अक्षर वाला रेलवे स्टेशन : वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा (आंध्र प्रदेश)
  • देश के कोने-कोने के लिए ट्रेन देने वाला स्टेशन : मथुरा जंक्शन (UP)
  • सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन : 23 प्लेटफॉर्म वाला हावड़ा (कोलकाता) जंक्शन 
  • सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन : पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जलिंग में स्थित घुम 

which railway platform has road, railway station interesting facts, which railway station has road i

Image Source : INDIANRAILINFO
भारतीय ट्रेन।

भारतीय रेलवे की हालिया उपलब्धियां 

गौरतलब है कि, भारतीय रेलवे ने हाल ही में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ किया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस का विस्तार किया है। वहीं, ट्रैक अपग्रेडेशन और  LHB कोच उत्पादन में वृद्धि भी भारतीय रेलवे की हालिया उपलब्धियों में शामिल हैं। भारतीय रेलवे द्वारा किए गए ये बदलाव यात्रियों को आरामदायक यात्रा के साथ माल ढुलाई और राजस्व में वृद्धि करते हुए 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पनाओं और परिकल्पनाओं को आकार दे रहे हैं। 

किस रेलवे प्लेटफॉर्म के बीच है रोड

सोशल मीडिया पर जब यूजर्स से यही सवाल पूछा गया तो काफी लोग जवाब देने में असफल रहे। मगर कुछ यूजर्स ने जवाब दिए हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं किस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच से रोड निकलती है ? तो आपको बता दें कि, ये रेलवे प्लेटफॉर्म कोलकाता के हावड़ा जंक्शन पर है।

which railway platform has road, railway station interesting facts, which railway station has road i

Image Source : INDIANRAILINFO
हावड़ा जंक्शन।

दावा है कि, यहां पर प्लेटफॉर्म 8 और 9 व प्लेटफॉर्म 21 और 22 के बीच में एक रोड निकलती है जिस पर प्राय: बाइक और कार की आवाजाही देखने को मिलती रहती है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
भारत में 26 जनवरी तो पाकिस्तान में कब होता है गणतंत्र दिवस, क्या वहां भी यही नाम है फेमस; यहां जानें सब कुछ 

हाईवे पर लगे पत्थर रंग-बिरंगे ही क्यों होते हैं, इन रंगों का क्या मतलब है; रोज सफर करने वाले भी नहीं जानते 
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement