Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी का कातिल बनेगा रणविजय? तुलसी पलटेगी खेल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी का कातिल बनेगा रणविजय? तुलसी पलटेगी खेल

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी की बेटी परी की जान खतरे में हैं। जेल से बाहर आने के बाद रणविजय पर खून सवार हो जाता है और वह अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए हैरान करने वाला कदजम उठाता है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 24, 2026 12:16 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 12:16 pm IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलता है कि मिहिर अपने दामाद रणविजय को शांति निकेतन छोड़ने के लिए कहता है। इसके बाद वह जाते समय परी को धमकी देता है और रोने लगती है, लेकिन मिहिर और ऋतिक उसे सहारा देते हैं। इसी दौरान वे देव और सलोनी की कुंडली मिलवाने के बारे में भी बात करने लगते हैं और नोइना बताती है कि वह अपनी और उसकी कुंडली भी मिलवाना चाहता है। हालांकि, ड्रामा तब देखने को मिलता है, जब सुचू मिहिर और तुलसी की कुंडली देखती है और उनके 36 गुण मिलते हैं।

परी से बेटी को दूर करेगा रणविजय

तुलसी, वैष्णवी और वृंदा अजय के ऑफिस जाती हैं, जहां वे बिजनेस के बारे में बात करती दिखाई देने वाली हैं। इस बीच परी अपनी बेटी गरिमा को स्कूल से लेने जाती है और टीचर बताती है कि रणविजय गरिमा को अपने साथ ले गया है। परी परेशान हो जाती है और तुलसी को फोन करके बताती है कि वह चॉल जा रही है यह देखने के लिए कि गरिमा वहां है या नहीं। अपनी बेटी के लिए परी का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है। वह रणविजय से कहती है कि वह गरिमा को अपने साथ ले जाएगी, लेकिन वह उसे ब्लैकमेल करता है कि कोर्ट में वह उसके अतीत का सच बता देगा कि कैसे उसने घरेलू हिंसा का झूठा केस प्लान किया था और उसे गरिमा की कस्टडी मिल जाएगी।

तुलसी की बेटी पर मंडराया मौत का खतरा

बाद में रणविजय परी को किचन में ले जाता है और गैस स्टोव का नॉब तोड़ देता है और दरवाजा बंद कर देता है, जिसके बाद परी को घुटन महसूस होने लगेगी और उसे सांस लेने में दिक्कत होती है। इसी बीच तुलसी चॉल पहुंचती है और रणविजय और उसके परिवार से पूछती है कि परी कहां है। गरिमा तुलसी को बताती है कि परी कमरे के अंदर है। तुलसी जाती है और परी को बचाती है। परी बाहर आती है और रणविजय से गरिमा को ले जाती है, जब रणविजय परी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है।

रणविजय और मिहिर में होगी हाथापाई

बाद में मिहिर पुलिस के साथ वहां जाते दिखाई देने वाला है और जब उसे पता चलता है कि रणविजय ने परी को मारने की कोशिश की थी तो वह उसे पीटने लगता है। पुलिस बीच-बचाव करती है और रणविजय को गिरफ्तार कर लेती है। परी तय करती है कि वह तुलसी के साथ चॉल में ही रहेगी।

ये भी पढे़ं-

'आहट' से पहले इस हॉरर शो का दिखा खौफ, हर रहस्यमयी एपिसोड में छुपा था गहरा राज, IMDb पर मिली 8.9 रेटिंग

शाहरुख खान-अभिषेक बच्चन संग काम कर चुकी ये हसीना 48 की उम्र में भी हैं सिंगल, खुद बताई वजह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement