Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत का बड़ा बयान, कहा-'राज ठाकरे, शिंदे शिवसेना के साथ आ सकते हैं'

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत का बड़ा बयान, कहा-'राज ठाकरे, शिंदे शिवसेना के साथ आ सकते हैं'

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि फिलहाल ठाकरे बंधु साथ हैं, लेकिन भविष्य में वह साथ रहेंगे इसकी संभावना कम है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज ठाकरे आने वाले समय में शिंदे की शिवसेना के साथ हाथ मिला सकते हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Shakti Singh Published : Jan 23, 2026 09:03 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 09:03 pm IST
Eknath Shinde and Raj thackrey- India TV Hindi
Image Source : PTI एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे

एकनाथ शिंदे शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे आने वाले दिनों में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ हाथ मिला सकते हैं। स्थानीय निकाय चुनाव में ठाकरे बंधुओं का गठबंधन फेल होने के बाद चुटकी लेटे हुए उन्होंने कहा कि ठाकरे ब्रदर्स आज एक साथ हैं, पर आगे एकसाथ रहेंगे? उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई किसी हमेशा के लिए ना दोस्त होता है और ना दुश्मन होता है। 

सामंत ने कहा कि भविष्य में राज ठाकरे हमारे साथ आ सकते है। क्यों नहीं आ सकते, बिल्कुल आ सकते हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल तीन दलों की गठबंधन सरकार चल रही है। यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एसीपी भी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है।

दावोस में महाराष्ट्र को रिकॉर्ड निवेश

दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र सरकार का दौरा बेहद सफल रहा। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य ने अब तक 51 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनसे ₹16.81 लाख करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र ने ₹37 लाख करोड़ के निवेश समझौते किए हैं। इन निवेशों से राज्य में 40 से 42 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सामंत के अनुसार, पिछले वर्ष के एमओयू में से करीब 70 प्रतिशत परियोजनाएं क्रियान्वयन में हैं और 5.58 लाख रोजगार पहले ही सृजित हो चुके हैं।

विदेशी निवेश के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर

उदय सामंत ने कहा कि विदेशी निवेश के मामले में महाराष्ट्र देश में नंबर-1 है और इस वर्ष के निवेश रक्षा, फार्मा, रियल एस्टेट सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों से जुड़े हैं। सरकार का लक्ष्य इन निवेशों के जरिए बेरोजगारी कम करना और राज्य के विकास को तेज गति देना है।

यह भी पढ़ें-

प्रेम प्रसंग में युवक की खौफनाक हत्या, आरा मशीन से कई टुकड़ों में काटी डेड बॉडी; नदी और तालाब में फेंका

कौन होगा मुंबई BMC का मेयर? रेस में ये 6 महिला पार्षद, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement