फिल्म धुरंधर बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का ऐसा जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला कि अब तक कोई भी फिल्म इसके आस-पास भी नहीं भटकी है। धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कहर को देखते हुए बॉलीवुड की कई फिल्में आगे बढ़ा दी गई थी। अब धुरंधर 2 की भी चर्चा जोरों पर है और ये फिल्म 19 मार्च को रिलीज हो रही है। अब धुरंधर 2 की रिलीज का डर बॉलीवुड ही नहीं साउथ तक में देखने को मिल रहा है। हाल ही में खबर आई है कि साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म पेड्डी की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर भी चर्चा चल रही है।
आगे बढ़ सकती है पेड्डी की रिलीज डेट
राम चरण फिलहाल अपनी नई फिल्म 'पेड्डी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन 'उप्पेना' फेम बुची बाबू सना कर रहे हैं। यह एक्शन ड्रामा फिल्म 27 मार्च, 2026 को नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' के साथ रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले कुछ हफ्तों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि नानी अपनी फिल्म को स्थगित कर सकते हैं और 'पेड्डी' के साथ क्लैश नहीं चाहते। हालांकि, नानी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए पुष्टि की है कि उनकी फिल्म 27 मार्च, 2026 को ही रिलीज होगी। ऐसे में खबर आई है कि 'पेड्डी' के निर्माता वाकई फिल्म की रिलीज डेट बदलने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले पर गंभीरता से विचार-विमर्श चल रहा है, क्योंकि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है और उम्मीद है कि यह कम से कम एक हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी। 'पेड्डी' पैन इंडिया फिल्म है जिसमें राम चरण मुख्य भूमिका में हैं, इसलिए निर्माता कोई जोखिम नहीं लेना चाहते और रिलीज को टालने पर विचार कर रहे हैं।
अप्रैल में हो सकती है रिलीज डेट फाइनल
अब टीम अप्रैल 2026 में फिल्म को अकेले रिलीज करने की योजना बना रही है। यह कदम नानी की फिल्म के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि यह एक स्थानीय तेलुगु फिल्म है और धुरंधर 2 की क्षेत्रीय बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इस पर शायद ही कोई असर पड़ेगा। हालांकि पेड्डी के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता, जो कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया कि निर्माता भले ही फिल्म को स्थगित करने के इच्छुक हों, लेकिन निर्देशक का मानना है कि 27 मार्च, 2026 की तारीख आदर्श है और इसे बदला नहीं जाना चाहिए, भले ही धौरंधर 2 जैसी कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो जाए। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिल्म जगत में यह खबर खूब चल रही है। एआर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है और इसका पहला सिंगल, 'चिकरी', रिकॉर्ड समय में 10 करोड़ से अधिक व्यूज बटोरकर सनसनी मचा रहा है।