क्रिकेट के मैदान पर अब तक बल्लेबाजों के आउट होने के कई नायाब तरीके देखने और सुनने को मिले होंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया है, वैसा किस्सा पहले कभी सुनने को नहीं मिला। भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभी रणजी ट्रॉफी 2025-26 का सीजन खेला जा रहा है, जिसमें बंगाल और सर्विसेज के बीच खेले जा रहे मैच में अभिमन्यु ईश्वरन 81 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उनके आउट होने का जो तरीका था वैसा अब तक क्रिकेट में देखने को नहीं मिला है, जब कोई खिलाड़ी सिर्फ पानी पीने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठा।
अभिमन्यु ईश्वरन ने अपनी बेवकूफी के चक्कर में गंवाया विकेट
सर्विसेज के खिलाफ मैच में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें उनके कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन और सुदीप चटर्जी ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। बंगाल की पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब अभिमन्यु ईश्वरन 81 रन बनाकर खेल रहे थे तो उसी दौरान अभिमन्यु ईश्वरन को लगा कि ओवर समाप्त हो गया है और अंपायर ने ओवर समाप्त का इशारा कर दिया है। इसी समय तभी गेंद बॉल गेंदबाज के हाथ से होते हुए स्टंप्स पर जा लगी और फील्डिंग टीम ने रन आउट की अपील कर दी। इस स्थिति में फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर पर इसका फैसला छोड़ दिया और थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद गेंदबाज के फॉलो-थ्रू के दौरान उनकी अंगुलियों को छूकर करते हुए गेंद नॉन-स्ट्राइक एंड के स्टंप्स से जाकर लगी थी और उस समय अभिमन्यु क्रीज से बाहर थे इसलिए उन्हें रन आउट करार दे दिया गया। अभिमन्यु जहां खुद इस तरह से रन आउट होकर काफी निराश थे, तो वहीं बाकी सभी लोग हैरान रह गए।
बंगाल की पकड़ मैच में मजबूत
इस मैच को लेकर बात की जाए तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बंगाल की पकड़ काफी मजबूत दिख रही थी, जिसमें उनके पास पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने का भी शानदार मौका है। बंगाल की टीम इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 519 रन बनाकर सिमटी जिसमें उनकी तरफ से सुदीप चटर्जी के बल्ले से 209 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर सर्विसेज ने 126 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 तो आकाश दीप और सूरज सिंधु ने 3-3 विकेट हासिल कर लिए थे।
ये भी पढ़ें
BBL में एक और साल खेलेंगे डेविड वॉर्नर, Sydney Thunder के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट
सरफराज खान ने खटखटाया वापसी का दरवाजा, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिया एक और दनदनाता हुआ दोहरा शतक