Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BBL में एक और साल खेलेंगे डेविड वॉर्नर, Sydney Thunder के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट

BBL में एक और साल खेलेंगे डेविड वॉर्नर, Sydney Thunder के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट

डेविड वॉर्नर ने BBL 2025-26 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन बिग बैश लीग के जारी सीजन में 400 से अधिक रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक देखने को मिले।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 23, 2026 12:28 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 12:28 pm IST
David Warner- India TV Hindi
Image Source : X/@THUNDERBBL डेविड वॉर्नर

बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी थंडर की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम लीग स्टेज में 10 मैच खेलने के बाद सिर्फ दो में जीत दर्ज करने में कमायाब रही और पॉइंट्स टेबल में उन्होंने अपना अंत आखिरी पायदान पर रहकर किया है। भले ही इस सीजन थंडर टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा हो लेकिन टीम के लिए इस सीजन स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने वार्नर और तेज गेंदबाज पीटर सिडल के साथ एक और साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वह अगले सीजन भी सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। सिडनी थंडर्स की फ्रेंचाइजी ने इस खबर की जानकारी 23 जनवरी को दी।

सिडनी थंडर के साथ कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के बाद डेविड वॉर्नर ने क्या कहा?

सिडनी थंडर के साथ एक साल का करार बढ़ने पर 39 साल के वार्नर ने कहा कि मैं थंडर के साथ एक और सीजन खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक मुश्किल साल था। हम इस सीजन में मैदान पर उतरी टीम से कहीं बेहतर टीम हैं और लगातार अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। हमारे फैंस का समर्थन, हर मैच के लिए बड़ी संख्या में फैंस का आना, इसने मेरे एक और सीजन खेलने के फैसले में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

वार्नर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे पास इस टीम और इस गेम को देने के लिए बहुत कुछ है। मैं अपने परफॉर्मेंस से काफी सहज महसूस कर रहा था और टीम को लड़ने का मौका देने पर गर्व महसूस कर रहा था। हमने पहले ही सीजन का रिव्यू करना शुरू कर दिया है और बीबीएल 16 में एक और मजबूत कैंपेन देने के लिए सही प्लान बना रहे हैं।

BBL 15 में डेविड वार्नर ने बल्ले से किया था शानदार प्रदर्शन

बिग बैश लीग के 15वें सीजन में डेविड वॉर्नर ही सिडनी थंडर्स की कप्तानी कर रहे रहे थे। बतौर बल्लेबाज वॉर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर मौजूदा सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 8 मैचों की 8 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 433 रन बनाए हैं। हालांकि दूसरे नंबर पर मौजूद फिन एलन ने 430 रन बनाए हैं और उनके पास वार्नर से आगे निकलने का मौका है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 130 रहा। इस दौरान उनका औसत 86 और स्ट्राइक रेट 154.09 का रहा। उन्होंने अपने पिछले चार पारियों में लगातार 50+ रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें

सरफराज खान ने खटखटाया वापसी का दरवाजा, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिया एक और दनदनाता हुआ दोहरा शतक

IND vs NZ: कितने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, ये है मैच शुरू होने का सही वक्त

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement