Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Border 2 Twitter Review Live: सनी देओल ने फैंस को किया इमोशनल, फिल्म देखकर फूट-फूट कर रोने लगे दर्शक, बोले- अब तो ये मूवी छप्परफाड़ देगी
Live now

Border 2 Twitter Review Live: सनी देओल ने फैंस को किया इमोशनल, फिल्म देखकर फूट-फूट कर रोने लगे दर्शक, बोले- अब तो ये मूवी छप्परफाड़ देगी

Border 2 Twitter Review Live: फैंस के बीच अब बॉर्डर 2 आ गई है, यानी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इसका पहला शो भी शुरू हो चुका है। दर्शकों के बीच इसको लेकर काफी उत्साह है और ये एक्साइटमेंट अब सोशल मीडिया पर भी नजर आने लगा है। लगातार अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, देखें लाइव।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 23, 2026 10:48 am IST, Updated : Jan 23, 2026 03:07 pm IST
border 2 x review- India TV Hindi
Image Source : TSERIES INSTAGRAM सनी देओल और मोना सिंह।

Border 2 Twitter Review Live: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था और फैंस इस देशभक्ति वॉर ड्रामा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म थिएटर्स में पहुंच चुकी है तो इसके पहले रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग भर भरकर अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं। लोगों के रिएक्शन इमोशनल करने वाले हैं। कई लोगों का दावा है कि फिल्म काफी ज्यादा इमोशनल है। लगातार ऐसे सोशल मीडिया रिएक्शन्स की बमबारी हो रही है, यहां देखें लाइव।

 

Latest Bollywood News

Live updates :Border 2 Twitter Review Live: सनी देओल की परफॉर्मेंस देख फूट-फूट कर रोने लगे दर्शक, बोले- अब तो ये मूवी छप्परफाड़ देगी

Auto Refresh
Refresh
  • 2:18 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    क्रिटिक्स को एवरेज लगी फिल्म

    फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। सोशल मीडिया बज देखकर यही लग रहा है कि फिल्म की कमाई काफी तगड़ी रहने वाली है। ज्यादातर पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही देखने को मिल रहे हैं। वहीं क्रिटिक्स ने फिल्म को एवरेज करार दिया है।

  • 2:00 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    सैनिकों के जज्बे को सलाम है बॉर्डर 2

    एक नेटिजन ने लिखा, 'Border2 एक दमदार, देशभक्ति वाली और शानदार फिल्म है। आपको इसे ज़रूर देखना चाहिए! यह आपको गर्व महसूस कराती है, आपको इमोशनल कर देती है और आपको सैनिकों के जज़्बे को सलाम करने पर मजबूर कर देती है।'

  • 1:34 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    खराब ग्राफिक्स देख फैन का रिएक्शन

    एक नेटिजेन ने लिखा, '68 साल के सनी देओल अपने बेस्ट फॉर्म में, लेकिन, ग्रीन स्क्रीन कहां है? इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बॉर्डर 2।'

  • 1:20 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    पाकिस्तान पर भारी पड़े सनी

    सोशल मीडिया पर वायरल एक और मीम में सनी देओल को अकेले पूरे पाकिस्तान पर भारी दिखाया गया है। इस मीम में एक तरफ सनी देओल की दमदार तस्वीर है, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर की फोटो लगाई गई है। इस तुलना को लेकर भी लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है।

  • 1:10 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    वायरल हुआ मजेदार मीम

    इसके अलावा एक मीम भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिखाया गया है कि 'बॉर्डर 2' देखने के बाद पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया कैसी होने वाली है। यह मीम लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के उस एपिसोड से इंस्पायर्ड दिखता है, जिसमें जेठालाल पाकिस्तान गए हुए होते हैं। इस मजेदार तुलना ने दर्शकों को खूब हंसाया है और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।

  • 1:08 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    बन रहे मीम

    जैसे ही फिल्म रिलीज हुई इंटरनेट पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आने लगी। एक तरफ जहां बड़ी संख्या में यूजर्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को लेकर बनाए गए मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। कई मीम्स में फिल्म के दमदार डायलॉग्स और युद्ध के दृश्य दिखाकर पाकिस्तान पर तंज कसा गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    सनी देओल की हो रही तारीफ

    'बॉर्डर 2' बड़ी जोरदार और बिना किसी झिझक के देशभक्ति वाली फिल्म है। सनी देओल हर फ्रेम में छाए हुए हैं, एक्शन वाइडस्क्रीन है और क्लाइमेक्स पर लोगों की राय अलग-अलग होगी, लेकिन गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में भीड़ के लिए यह फिल्म जोरदार तरीके से चलने के लिए बनाई गई है। मेरा स्कोर: 3.5/5'

     

  • 12:14 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    'पावर, देशभक्ति, गर्व'

    एक नेटिजन ने लिखा, 'पावर। देशभक्ति। गर्व... #Border2 आपके दिल को गर्व से भर देगी... यह फिल्म देश के साथ-साथ सशस्त्र बलों को भी सलाम करती है... देखने की पुरजोर सलाह दी जाती है।'

  • 12:12 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    एग्जीक्यूशन थोड़ा अटपटा

    'बॉर्डर 2' को लेकर एक शख्स ने लिखा, 'पावर और देशभक्ति साफ तौर पर मकसद हैं, लेकिन एग्जीक्यूशन थोड़ा अटपटा लगता है। स्केल बड़ा है और कुछ वॉर सीक्वेंस अच्छे हैं, फिर भी भावनाएं अक्सर स्वाभाविक लगने के बजाय लाउड और जबरदस्ती की लगती हैं। डायलॉग असरदार होने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन सभी कामयाब नहीं होते और स्क्रीनप्ले कुछ जगहों पर धीमा लगता है।
    सम्मानजनक कोशिश, ईमानदार परफॉर्मेंस, लेकिन यह ओरिजिनल फिल्म जैसा असर नहीं डाल पाती।
    एवरेज फिल्म, पुरानी यादें ही ज्यादातर काम करती हैं।'

    https://x.com/kasaiNuma/status/2014413729576976404?s=20

  • 12:01 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    बॉर्डर से ज्यादा पसंद आ रही बॉर्डर 2

    एक नेटिजन जिसने रिलीज के दिन बॉर्डर 2 देखी, उसने X पर लिखा, 'बॉर्डर 2, बॉर्डर 1 से बड़ी और भी बेहतर है। सनी देओल जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब किसमें हिम्मत है उन्हें रोकने की। जाओ और इस एपिक फिल्म को देखो।'

  • 11:48 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    फैन हो रहे गदगद

    'बॉर्डर 2' के लिए फैंस के शुरुआती रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने फिल्म को 5 में से 4.5 स्टार दिए और लिखा, 'क्लाइमेक्स एकदम रोंगटे खड़े कर देने वाला है, देखने में शानदार, इमोशनली दिल दहला देने वाला और बहुत देशभक्ति वाला। आखिरी जंग के पल सीधे दिल पर लगते हैं, जिससे थिएटर तालियों और नारों से गूंज उठे।'

  • 11:36 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    रोते-रोते शख्स ने किया फिल्म का रिव्यू

    बॉर्डर 2 देखने के बाद फैंस इमोशनल हो रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने रोते हुए वीडियो पोस्ट किया है और फिल्म को काफी दमदार बताया। ये यूजर लगातार रोते हुए फिल्म की तारीफ करता दिखा। शख्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'पावर पैक्ड, इमोशनल औ र देशभक्ति से भरी हुई। सनी देओल आग लगा रहे हैं, वॉर वाले सीन्स कमाल के हैं। फिल्म असरदार है।'

  • 11:24 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    क्या है नेटिजन्स का कहान

    कुल मिलाकर रिलीज के पहले ही दिन ‘बॉर्डर 2’ ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। जहां एक वर्ग इसे औसत बता रहा है, वहीं दूसरा वर्ग इसे दमदार देशभक्ति सिनेमा मानते हुए शानदार अनुभव करार दे रहा है। अब आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस और वर्ड ऑफ माउथ तय करेगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी जगह बना पाती है।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    फैंस कर रहे ऐसी-ऐसी बातें

    कुछ फैंस का कहना है कि फिल्म में देशभक्ति की भावना को उभारने की कोशिश तो की गई है, लेकिन वह असर पूरी तरह से नहीं छोड़ पाती। उनके मुताबिक कहानी और इमोशनल कनेक्ट कुछ जगहों पर कमजोर पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में ऐसे दर्शक भी हैं जो ‘बॉर्डर 2’ को पक्की सुपरहिट बता रहे हैं और फिल्म की भव्यता, एक्शन सीक्वेंस और स्टार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

  • 11:13 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    बॉर्डर 2: सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

    सुबह पहला शो शुरू होते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करनी शुरू कर दीं। शुरुआती रिव्यूज ने सभी को थोड़ा चौंका दिया है, क्योंकि फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement