Border 2 Twitter Review Live: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था और फैंस इस देशभक्ति वॉर ड्रामा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म थिएटर्स में पहुंच चुकी है तो इसके पहले रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग भर भरकर अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं। लोगों के रिएक्शन इमोशनल करने वाले हैं। कई लोगों का दावा है कि फिल्म काफी ज्यादा इमोशनल है। लगातार ऐसे सोशल मीडिया रिएक्शन्स की बमबारी हो रही है, यहां देखें लाइव।