Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Cheekatilo X Review: दर्शकों को कैसे लगी शोभिता धुलिपाला की 'चीकाटिलो'? सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यू

Cheekatilo X Review: दर्शकों को कैसे लगी शोभिता धुलिपाला की 'चीकाटिलो'? सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यू

शोभिता धुलिपाला की 'चीकाटिलो' 23 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज चुकी है, जिसे लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे। कुछ दर्शकों ने ओटीटी की इस नई क्राइम थ्रिलर की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने कमियां भी बताई।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 23, 2026 12:02 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 12:02 pm IST
Sobhita Dhulipala- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SOBHITAD शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला की नई ओटीटी फिल्म 'चीकाटिलो' को ऑनलाइन नेटिजन्स से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। दर्शक X पर तमिल क्राइम थ्रिलर के बारे में अपने विचार शेयर कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही इस क्राइम थ्रिलर को एक मजबूत महिला लीड कैरेक्टर वाली रोमांचक मर्डर मिस्ट्री के तौर पर प्रमोट किया गया था, जहां कई लोगों ने फिल्म की टेक्निकल बारीकियों और शोभिता की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की। वहीं कुछ दर्शकों को यह भी लगा कि कहानी उस जॉनर के अनुसार उम्मीद पर खरी नहीं उतरी, जिसे देख आपके होश उड़ जाते हैं। कई मायने में फिल्म की कहानी उन्हें खुश करने में नाकाम रही। आइए देखते हैं कि दर्शक फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

चीकाटिलो X रिव्यू:

सोशल मीडिया पर शोभिता की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म को लेकर लोग अलग-अलग तरह के रिव्यू दे रहे हैं। शुरुआती रिएक्शन से पता चलता है कि चीकाटिलो देखने लायक है, लेकिन कहानी पर पकड़ बनाए रखने में संघर्ष करती है। एक दर्शक ने लिखा, 'यह कोई बहुत अच्छी फिल्म नहीं है। राइटिंग कमजोर और यकीन दिलाने वाली नहीं थी और क्लाइमेक्स का ट्विस्ट भी खास असर नहीं डाल पाया। हालांकि, एक्टिंग और सिनेमैटोग्राफी बहुत बढ़िया था!'

एक और यूजर ने फिल्म की कहानी पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'एक टाइमपास #क्राइमथ्रिलर फिल्म जिसे आप खाना खाते समय देख सकते हैं।' यह कमेंट एक बड़ी आलोचना को दिखाता है कि फिल्म एक रोमांचक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर के बजाय एक कैजुअल वॉच की तरह ज्यादा है।

एक यूजर ने फिल्म की कमियां बताते हुए कहा, '#चीकाटिलो की कहानी इम्प्रेस नहीं करती है!! इसमें कुछ भी नया नहीं है, बस 2-3 सीन ठीक-ठाक हैं। इन्वेस्टिगेशन और क्लाइमेक्स एपिसोड अच्छे प्रोडक्शन वैल्यू... इसे तभी देखें जब आप वीकेंड पर बोर हो रहे हों। प्राइम पर स्ट्रीमिंग हो रही है।'

अभी-अभी #चीकाटिलो खत्म की! शोभिता धुलिपाला संध्या नेल्लूरी के रोल में कमाल की लगी हैं। उन्होंने पूरी फिल्म को बहुत ही खूबसूरती और इंटेंसिटी के साथ संभाला है। अगर आप पावरफुल फीमेल-लीड क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके देखने लायक है।

एक अच्छी तरह से बनाई गई इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर, अगर इसमें 5 मिनट का और खुलासा करने वाला हिस्सा होता तो इसका एंडिंग और भी बेहतर होता। #शोभिताधुलिपाला मैम बहुत अच्छी थीं... मैं उनसे नजरें नहीं हटा पाया!

एक एक्स यूजर ने शोभिता धुलिपाला की 'चीकाटिलो' को 1 रेटिंग दी है और लिखा, 'बिल्डिंग में सिर्फ हत्याएं दिखाने की कोशिश नाकाम रही... #NagaChaitanya की Dhootha 2023 में

#SobhitaDhulipala की Cheekatilo 2026 में... कम सस्पेंस। ज्यादा मेलोड्रामा। बहुत ही साधारण स्क्रीनप्ले। आखिरी प्लॉट ट्विस्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन बिल्कुल भी भरोसेमंद नहीं है। जाहिर है यह किर्रक पार्टी के डायरेक्टर की फिल्म है। उन्हें और ज्यादा मलयालम फिल्में देखने की जरूरत है। काफी समय बाद #EshaChawla को देखकर अच्छा लगा।'

चीकाटिलो रिव्यू

स्लो-बर्न मिस्ट्री फिल्म चीकाटिलो संध्या (शोभिता धुलिपाला) की कहानी है, जो एक टीवी रिपोर्टर है और रोजाना की आम खबरें कवर करने की अपनी नौकरी से खुश नहीं है। नए मकसद की तलाश में वह अपने दोस्त बॉबी के साथ एक पॉडकास्ट शुरू करती है और अनसुलझे क्राइम केस सुलझाना शुरू करती है। हालांकि, जब बॉबी का बेरहमी से मर्डर हो जाता है तो संध्या एक खौफनाक जांच में फंस जाती है। इस फिल्म को इंडिया टीवी ने 5 में से एक 3 रेटिंग दी है।

ये भी पढे़ं-

Cheekatilo Movie Review: शोभिता धुलिपाला ने सीरियल किलर के साथ खेला खतरनाक खेल, रोमांचक सीन्स ने बढ़ाया सस्पेंस

अब कैसे हैं अरमान मलिक? अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिनों बाद फैंस को दी हेल्थ अपडेट

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement