Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. एल्युमिनियम फॉयल से साफ करें नल पर लगे पानी के दाग-धब्बे, बिल्कुल नए सा चमकेगा Tap

एल्युमिनियम फॉयल से साफ करें नल पर लगे पानी के दाग-धब्बे, बिल्कुल नए सा चमकेगा Tap

नल पर जमे पानी के सफेद दाग और खारेपन को साफ करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल एक जादुई उपकरण की तरह काम करता है। यह न केवल सस्ता है, बल्कि केमिकल वाले क्लीनर से बेहतर और सुरक्षित भी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कैसे काम आएगा ये ट्रिक।

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 23, 2026 11:40 am IST, Updated : Jan 23, 2026 11:40 am IST
एल्युमिनियम फॉयल से साफ करें नल पर लगे पानी के दाग-धब्बे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK एल्युमिनियम फॉयल से साफ करें नल पर लगे पानी के दाग-धब्बे

घर में लगे नल का इस्तेमाल दिनभर में कई बार किया जाता है। ऐसे में बार बार इस्तेमाल होने से इनपर पानी के दाग लग जाते हैं। इन दागों से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। नल पर नले पानी के दाग से छुटकारा पाने के लिए आम तौर पर कई नुस्खे अपनाए जाते हैं। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं है कि एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर आप नल से पानी के दाग हटा सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं पानी के दाग हटाने के लिएकिस तरह एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

स्टेप 1 - सबसे पहले नल पर एल्युमिनियम फॉयल को लपेट दें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। 

स्टेप 2 - फिर एल्युमिनियम फॉयल को हटाएं और उसपर टूथपेस्ट लगाकर उसी एल्युमिनियम फॉयल से रगड़कर साफ करें। 

स्टेप 3 - जब ये साफ हो जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। आप देखेंगे नल बिल्कुल नया सा चमक जाएगा। 

अन्य घरेलू नुस्खे

सफेद सिरका

सिरका एसिडिक होता है, जो जिद्दी खारे पानी के दागों को आसानी से काट देता है। इसके लिए एक कपड़े को सिरके में भिगोएं और उसे नल के चारों ओर लपेट दें। इसे 30-60 मिनट के लिए छोड़ दें। कपड़े को हटाकर पुराने टूथब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।

नींबू और नमक
नींबू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है और नमक स्क्रब का काम करता है। इसके लिए आधे कटे हुए नींबू पर थोड़ा नमक छिड़कें। इसे सीधे नल के दागों पर रगड़ें। अगर दाग पुराने हैं, तो नींबू का टुकड़ा नल के मुंह पर फंसा कर छोड़ दें। नल चमक उठेगा और उसमें से अच्छी खुशबू भी आएगी।

बेकिंग सोडा पेस्ट
अगर दाग बहुत गहरे हैं, तो बेकिंग सोडा बेहतरीन काम करता है। बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नल पर लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें। फिर टूथब्रश से रगड़कर पानी से धो लें।

नलों को लंबे समय तक साफ रखने के टिप्स

सूखा रखें: नहाने या बर्तन धोने के बाद नल को सूखे कपड़े से पोंछ दें। पानी की बूंदें नहीं रुकेंगी, तो दाग भी नहीं बनेंगे।

हल्का तेल: सफाई के बाद नारियल तेल की एक-दो बूंद कपड़े पर लेकर नल पर रगड़ दें। इससे पानी की बूंदें नल पर टिकेंगी नहीं।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement