Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने के बाद बर्बाद होने की कगार पर बांग्लादेश क्रिकेट? इतने करोड़ का हो सकता है नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने के बाद बर्बाद होने की कगार पर बांग्लादेश क्रिकेट? इतने करोड़ का हो सकता है नुकसान

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार किया है। उन्होंने फैसला किया है कि वह टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत नहीं आएंगे। बांग्लादेश को ईडन गार्डन में तीन और वानखेड़े में एक मैच खेलना था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 23, 2026 11:14 am IST, Updated : Jan 23, 2026 11:14 am IST
Bangladesh Cricket Board- India TV Hindi
Image Source : PTI बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

बांग्लादेश ने 22 जनवरी को कड़ा रुख अपनाते हुए 7 फरवरी से भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार किया है। भारत नहीं जाने के फैसले और आईसीसी टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने से बांग्लादेश क्रिकेट को आने वाले दिनों में काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत में मैच नहीं खेलने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट अब बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुका है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को हो सकता है भारी नुकसान

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगभग आने वाले दिनों में 240 करोड़ रुपये (325 करोड़ बांग्लादेशी टका या करीब 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हो सकता है। यह राशि मुख्य रूप से आईसीसी की वार्षिक राजस्व हिस्सेदारी से जुड़ी है। यह राशि BCB की सालाना इनकम का एक बड़ा हिस्सा है। ऐसे में अगर वह टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो उन्हें ये राशि नहीं मिलेगी।

ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को दिया था 22 जनवरी का डेडलाइन

ICC ने बुधवार को बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था कि या तो वह भारत जाने के लिए सहमत हो या फिर उनकी जगह किसी और टीम को ले लिया जाएगा। आईसीसी ने कहा कि भारत में उनके खिलाड़ियों, अधिकारियों या फैंस की सुरक्षा को भारत में कोई खतरा नहीं था। बांग्लादेश को 22 जनवरी तक फैसला लेने का समय दिया गया था। हालांकि बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने ये फैसला लिया कि बांग्लादेश के खिलाड़ी इस ICC टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जायेंगे। स्कॉटलैंड टीम सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए रैंकिंग के आधार पर खेल सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक ICC की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

बांग्लादेश का दौरे करने से इनकार कर सकता है भारत

इस फैसले के लिए बीसीबी को करीब 325 करोड़ बांग्लादेश टका (लगभग 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा लाइव टेलीकास्ट और एड्स से होने वाले इनकम का नुकसान भी जोड़ दिया जाए तो इस साल BCB के इनकम में करीब 60 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिल सकती है। इनके इस फैसले के बाद भारत भी अगस्त–सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करने से मना कर सकता है। अगर भारत सीरीज खेलने से मना कर देता है तो इससे भी बांग्लादेश बोर्ड को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें

U19 World Cup में जिम्बाब्वे पर मेहरबान हुआ पाकिस्तान, जानबूझकर स्कॉटलैंड को किया बाहर

IPL 2026: RCB को खरीदने में इस बिजनेस टाइकून ने दिखाई दिलचस्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कही बड़ी बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement