Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से साफ इन्कार कर दिया है। हालांकि अभी तक उसके विश्वकप से बाहर होने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही आईसीसी कुछ बड़े ऐलान सकता है, इसकी संभावना जताई जा रही है। बीसीबी जिस तरह की गड़बड़ी और मनमानी पर उतारू है, उसकी उसे भारी कीमत चुकानी होगी, ये भी करीब करीब पक्का है।
आईसीसी ने दिया था अल्टीमेटर, सुधरने को राजी नहीं है बीसीबी
आईसीसी ने दो दिन पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दो टूक कह दिया था कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने टी20 विश्व कप के मैच भारत जाकर ही खेलने होंगे। बांग्लादेश को आखिरी फैसला लेने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया था, जो बीत चुका है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट की ओर से अपने खिलाड़ियों के साथ एक बैठक की गई और उसके बाद साफ कर दिया गया कि वे अपनी टीम भारत खेलने के लिए नहीं भेजेंगे। इसके बाद ही बांग्लादेश का पत्ता साफ हो गया है।
आईसीसी की ओर किया बांग्लादेश के खिलाफ लिया जा सकता है सख्त एक्शन
इस बीच आईसीसी इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है। पता चला है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अभी भी अपनी टीम भारत भेजने के लिए तैयार नहीं होता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएनआई ने आईसीसी सूत्रों के हवाले से कहा है कि चेयरमैन जय शाह इस वक्त दुबई में हैं, जहां आईसीसी का मुख्यालय है। वहां पर ही रणनीति बनाई जा रही है। इस मामले में ऐसा एक्शन लिया जाएगा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उसे आने वाले कई साल तक याद रखेगा।
बांग्लादेश पर मंडरा रहा है बैन होने का भी खतरा
इस बीच मीडिया में खबरें तो इस तरह की भी चल रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी बैन भी कर सकता है। यानी टीम आने वाले कुछ साल तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी। पिछले चार पांच दिनों जो कुछ भी हुआ, उससे साफ दिखा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड वहां की सरकार के दखल से चलता है। जो कि आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। इससे पहले भी ऐसा हुआ है, जब आईसीसी को पता चला कि किसी देश का क्रिकेट बोर्ड वहां की सरकार चला रही है तो उसे बैन किया जा चुका है। क्या बांग्लादेश के साथ ही ऐसा ही होगा, ये आने वाला वक्त बताएगा।
जल्द ही आईसीसी कर सकता है बड़ा ऐलान
इस बीच बात टी20 विश्व कप की करें तो भले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया हो, लेकिन आईसीसी ने अभी तक आधिकारिक रूप से बांग्लादेश के विश्व कप से बाहर होने का ऐलान नहीं किया है। साथ ही स्कॉटलैंड की एंट्री की भी घोषणा अभी तक नहीं हुई है। किसी भी वक्त आईसीसी की ओर से इस बारे में ऐलान किया जा सकता है। यानी आने वाले कुछ दिन या यूं कहें कि कुछ घंटे बांग्लादेश के लिए काफी भारी होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
U19 World Cup में भी होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, बन रहे हैं ये समीकरण
T20 World Cup 2026: क्या बदला जाएगा क्रिकेट विश्व कप का शेड्यूल! ICC को अभी करना है बड़ा ऐलान