Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. BMC Mayor Election: 'मुंबई का मेयर शिवसेना का न हो यह दुख की बात', उद्धव के सांसद की शिंदे से अपील, जानें

BMC Mayor Election: 'मुंबई का मेयर शिवसेना का न हो यह दुख की बात', उद्धव के सांसद की शिंदे से अपील, जानें

बीएमसी का मेयर कौन होगा, इसे लेकर अबतक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। हां लॉटरी सिस्टम से ये पता चला है कि मेयर कोई महिला ही होगी। इधर उद्धव के सांसद ने एकनाथ शिंदे से अपील की है, जानें क्या कहा है?

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Kajal Kumari Published : Jan 23, 2026 06:08 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 07:43 pm IST
उद्धव ठाकरे और भास्कर जाधव- India TV Hindi
उद्धव ठाकरे और भास्कर जाधव

महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिका के चुनाव के बाद अब मेयर कौन होगा, अबतक ये फाइनल नहीं हो पाया है और इसे लेकर खींचतान भी जारी है। बता दें कि गुरुवार (22 जनवरी) को हुई लॉटरी प्रक्रिया में बीएमसी मेयर पद को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है, इससे पता चल गया है कि बीएमसी में महिला ही मेयर होगी। बीएमसी चुनाव में भाजपा ने 89 सीटें जीती हैं, जबकि शिंदे शिवसेना को 29 सीटें मिली हैं।इस तरह से देखें तो महायुति में शामिल इन दोनों पार्टियों को 118 सीटों पर जीत मिली है जो बहुमत के आंकड़े से चार ज्यादा है।

चुनाव के नतीजे आने के बाद सत्ता को लेकर जारी खींचतान के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता भास्कर जाधव ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना से अपील की है और कहा है कि बीएमसी के मेयर पद को लेकर शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को उद्धव के उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए। अगर शिंदे शिवसेना उद्धव की शिवसेना को समर्थन देता है, तो यह शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के जन्म शताब्दी पर उन्हें सही मायने में श्रद्धांजलि होगी। 

जब भास्कर जाधव से पूछा गया कि क्या बीएमसी में मेयर पद  के लिए एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे को समर्थन देना चाहिए? इसपर उन्होंने कहा, ''बिल्कुल देना चाहिए. मान, अपमान, अहंकार अलग रख कर मेयर बनाने के लिए एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे के साथ आकर उन्हें समर्थन देना चाहिए। जाधव ने आगे कहा, ''मेरे मन में इस बात को लेकर बहुत दुख है कि मुंबई का मेयर शिवसेना का ना हो। जो लोग बालासाहेब के विचारों को लेकर आगे जाना चाहते हैं, उनसे मेरी विनती है कि मेयर पद के लिए उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन दें।''

मुंबई में शिवसेना का झंडा लहराना चाहिए

जाधव ने आगे कहा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीजेपी के साथ है, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि बीजेपी को बोलिए कि केंद्र में हमने आपके सरकार को समर्थन दिया है, हम आपके साथ हैं। महाराष्ट्र में हमने आपको समर्थन दिया आपके साथ हैं लेकिन यह बालासाहेब के जन्म शताब्दी का साल है इसलिए शिवसेना का भगवा झंडा मुंबई पर फहराना चाहिए। एकनाथ शिंदे को ये हिम्मत दिखानी चाहिए कि उद्धव ठाकरे जिसे उम्मीदवार बनाएंगे वो उनकी मदद करें।''

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement