Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियां एक साथ! उद्धव-शिंदे की शिवसेना और शरद-अजीत की NCP भी एकजुट

महाराष्ट्र: भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियां एक साथ! उद्धव-शिंदे की शिवसेना और शरद-अजीत की NCP भी एकजुट

भाजपा के खिलाफ सभी दल एक साथ हो गए हैं। उद्धव और शिंदे की शिवसेना और शरद और अजीत पवार की एनसीपी सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ हैं। जानिए महाराष्ट्र में किस चुनाव को लेकर ये बड़ा उलटफेर देखने को मिलने वाला है?

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 24, 2026 07:04 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 07:17 pm IST
सीएम देवेंद्र फडणवीस- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जो दल राज्य की राजनीति में एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। वही दल अब बार्शी में एक मंच पर आने जा रहे हैं। शिंदे गुट और ठाकरे गुट, साथ ही अजित पवार गुट और शरद पवार गुट बार्शी में मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

बार्शी जिला परिषद का चुनाव

जिला परिषद चुनाव को देखते हुए बार्शी तालुका में भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होने का फैसला किया है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे), शिवसेना (शिंदे), राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) ने मिलकर महाआघाड़ी बनाने का निर्णय लिया है।

ठाकरे गुट के विधायक दिलीप सोपल ने किया ऐलान

इस महाआघाड़ी की घोषणा ठाकरे गुट के विधायक दिलीप सोपल ने सोशल मीडिया के जरिए की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस नए राजनीतिक समीकरण को समझें और होने वाली बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हों। उनकी पोस्ट के बाद सोलापुर जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

ठाकरे गुट के विधायक दिलीप सोपल

Image Source : REPORTER INPUT
ठाकरे गुट के विधायक दिलीप सोपल

मतभेद भुलाकर साथ आने का फैसला

बार्शी में भाजपा नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राऊत के प्रभाव को चुनौती देने के लिए सभी दलों ने अपने मतभेद भुलाकर साथ आने का फैसला किया है। इस महाआघाड़ी का नेतृत्व दिलीप सोपल कर रहे हैं, जबकि भाजपा की ओर से राजेंद्र राऊत मैदान में होंगे।

चुनाव में कितना होगा असर

अब जिला परिषद चुनाव में बार्शी की लड़ाई सीधे तौर पर महाआघाड़ी बनाम भाजपा की होने जा रही है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि यह नया गठबंधन चुनाव में कितना असर दिखाता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement