IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय धरती पर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की ODI सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने नया इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड की टीम भारत में पहली ODI सीरीज जीतने में कामयाब हुई।
खास बात यह रही कि माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई में उतरी न्यूजीलैंड की टीम को यह सफलता अपने कई अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में मिली। केन विलियमसन, मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही कीवी टीम ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनका ये शतक टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सका।
घर में पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों ODI सीरीज हारने पर कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पहले मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हुई और फिर हम जिस तरह से खेले, उससे निराश हैं। कुछ ऐसे एरिया हैं जिन पर हमें ध्यान देना होगा, सोचना होगा और बेहतर करना होगा। विराट जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, वह हमेशा एक प्लस पॉइंट है।
गिल ने की कोहली की तारीफ
हर्षित की तारीफ करते हुए गिल ने कहा कि इस सीरीज में हर्षित राणा ने जिस तरह से बैटिंग की, वो तारीफ के काबिले है। नंबर 8 पर बैटिंग करना आसान नहीं होता। उसने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से संभाली। इस सीरीज में फास्ट बॉलर्स ने जिस तरह से बॉलिंग की, वह भी अच्छा था। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हम नीतीश को मौके देना चाहते हैं। हम उसे काफी ओवर देना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हमारे लिए किस तरह के कॉम्बिनेशन काम करते हैं।
T20I सीरीज का 3 दिन बाद आगाज
ODI सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी, जिसका 21 जनवरी से नागपुर में आगाज होगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप 2026 में शिरकत करती नजर आएगी।
यह भी पढ़ें
कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा