Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर ODI क्रिकेट में अपनी बादशाहत का सबूत दिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक ODI मुकाबले में कोहली ने शानदार 124 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी भारत को जीत नहीं दिला सकी और टीम इंडिया को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने आखिरी तक संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। इसके बावजूद विराट की यह पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।
ODI क्रिकेट में विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म देखकर 2016 का दौर याद आ रहा है, जब वे गेंदबाजों के लिए पहेली बन गए थे। पिछले सात मुकाबलों में कोहली ने 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जिनमें तीन शतक शामिल हैं।
विराट के बल्ले से निकला धमाकेदार शतक
इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोहली ने 135 और 102 रन की यादगार पारियां खेलीं थी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में वे शतक से सिर्फ 7 रन दूर रह गए थे। लेकिन इंदौर में उन्होंने कोई मौका नहीं गंवाया और बेहतरीन अंदाज में शतक पूरा किया। उन्होंने 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह विराट कोहली के करियर का 54वां ODI शतक रहा। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके कुल शतकों की संख्या 85 हो गई है। इसमें टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और T20I इंटरनेशनल में एक शतक शामिल है। अब विराट कोहली, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 15 शतक पीछे हैं। सचिन के नाम तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 शतक दर्ज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 100
- विराट कोहली – 85
- रिकी पोंटिंग – 71
- कुमार संगकारा – 63
- जैक कैलिस – 62
गौरतलब है कि विराट कोहली पहले ही ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में भी उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें
कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
विदर्भ ने रचा इतिहास, सौराष्ट्र को हराकर पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी