Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, जानें क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, जानें क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। ट्रंप ने पीएम मोदी को गाजा बोर्ड ऑफ पीस का हिस्सा बनने का आमंत्रण भेजा है। चलिए जानते हैं कि ट्रंप ने पत्र में क्या लिखा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 19, 2026 09:41 am IST, Updated : Jan 19, 2026 11:33 am IST
Donald Trump Wrote a Letter To PM Modi - India TV Hindi
Image Source : AP/ @USAMBINDIA(X) Donald Trump Wrote a Letter To PM Modi

Trump Letter To PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि मैं आपको, भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में, मध्य पूर्व में शांति को मजबूत करने के एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और भव्य प्रयास में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं, और साथ ही वैश्विक संघर्षों के समाधान के लिए एक साहसिक नई दृष्टिकोण अपनाने के लिए भी।

29 सितंबर, 2025 को मैंने गाजा संघर्ष को समाप्त करने की व्यापक योजना, 2025 की घोषणा की थी, जिसमें एक 20 सूत्रीय रोडमैप शामिल था, जिसे विश्व के सभी प्रमुख नेताओं अरब विश्व, इजरायल, यूरोप सहित ने शीघ्रता से अपनाया। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए, 17 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव 2803 को अपनाया जिसमें इस पहला का स्वागत और समर्थन किया गया। 

अब समय आ गया है कि इन सभी सपनों को वास्तविकता में बदला जाए। इस योजना के केंद्र में शांति बोर्ड है, जो अब तक का सबसे प्रभावशाली और परिणाम लाने वाला बोर्ड होगा, जिसे एक नई अंतरराष्ट्रीय संगठन और संक्रमणकालीन शासन प्रशासन के रूप में स्थापित किया जाएगा।

हमारा यह प्रयास उन प्रतिष्ठित राष्ट्रों के समूह को एक साथ लाएगा जो स्थायी शांति निर्माण की महान जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं।  नेतृत्व करने, सम्मानपूर्वक और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए। हम निकट भविष्य में अपने उत्कृष्ट और प्रतिबद्ध साझेदारों, जिनमें अधिकांश अत्यधिक सम्मानित विश्व नेता हैं को एक साथ बुलाएंगे।

यह भी पढ़ें:

इस देश में गैंगवार की वजह से बिगड़े हालात, राष्ट्रपति ने घोषित की इमरजेंसी

VIDEO: स्पेन में हुआ भयानक रेल हादसा, 21 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement