Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के खेलने पर इस दिन होगा फैसला, ICC ने दिया BCB को अल्टीमेटम

T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के खेलने पर इस दिन होगा फैसला, ICC ने दिया BCB को अल्टीमेटम

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खेलने पर संशय बरकरार है। बांग्लादेश की टीम इस ICC टूर्नामेंट में खेलेगी या नहीं इसको लेकर फैसला 21 जनवरी को किया जाएगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 19, 2026 12:12 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 12:18 pm IST
Litton Das- India TV Hindi
Image Source : PTI लिटन दास

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है लेकिन बांग्लादेश की टीम इस ICC टूर्नामेंट के लिए भारत आएगी या नहीं ये मुद्दा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। अब ICC ने इस विवाद को सुलझाने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को डेडलाइन दी है। आईसीसी ने तय किया है कि 21 जनवरी तक इस बात पर फैसला कर लिया जाएगा कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहा है या नहीं। हालांकि बांग्लादेश ने इसके बावजूद एक बार फिर आईसीसी से कहा है कि वे वर्ल्ड कप में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी।

BCB और ICC अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग

ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी की एक टीम शनिवार को बांग्लादेश गई थी। इस दौरान आईसीसी के अधिकारियों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और बांग्लादेश सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दोनों पक्ष के बीच मीटिंग हुई है। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये BCB और ICC के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को मुलाकात के दौरान बांग्लादेश ने एक बार फिर भारत में अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को दिया अल्टीमेटम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई है, लेकिन उन्होंने फिर से ICC से अनुरोध किया है कि उनके मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईसीसी ने बांग्लादेश की चिंता को खारिज कर दिया है। ICC ने BCB से कहा है कि अगर बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में खेलना है तो उन्हें अपने सभी मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। बांग्लादेश से कहा गया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना चाहता है या नहीं, इसका फैसला खुद 21 जनवरी तक करके आईसीसी को बता दे। साथ ही यह भी बताए कि वह भारत में मैच खेलेगा या नहीं। ऐसा नहीं होने पर 21 जनवरी को आईसीसी खुद इस मामले पर कुछ न कुछ फैसला लेगी।

ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश को खेलना है मैच

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम अपने तीन लीग मैच ईडन गार्डन्स में खेलना है। उसके बाद उनका एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश अपने मैच ईडन गार्डन्स में खेलेगा। वहीं नेपाल के खिलाफ उनका मुकाबला 17 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में होगा। बांग्लादेश की टीम अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी।

बांग्लादेश के बाहर होने पर इस टीम को मिल सकता है मौका

इस वक्त सभी के मन में एक ये सवाल भी है कि अगर बांग्लादेश इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है तो उनकी जगह कौन सी टीम को खेलने का मौका मिलेगा। तो आपको बता दें कि बांग्लादेश के बाहर होने पर ICC रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को खेलने का मौका मिल सकता है।  

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का बहुत बड़ा रिकॉर्ड, शतक लगाकर रच दिया इतिहास

T20I सीरीज के लिए हुआ स्क्वॉड का ऐलान, 20 साल के गेंदबाज को मिला मौका, दो बड़े प्लेयर्स हुए बाहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement