Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. रगड़ने से भी साफ नहीं हो रहीं बाथरूम की पीली टाइल तो करें ये उपाय, मिनटों में सफेद हो जाएंगी गंदी टाइल्स

रगड़ने से भी साफ नहीं हो रहीं बाथरूम की पीली टाइल तो करें ये उपाय, मिनटों में सफेद हो जाएंगी गंदी टाइल्स

Yellow Tiles Cleaning Tips: बाथरूम की टाइल्स पीली पड़कर गंदी हो जाती हैं। कई बार रगड़ने का बाद भी टाइल पर लगे जिद्दी निशान नहीं छूटते हैं। ऐसे में आप आसान उपाय करके गंदी टाइल्स को क्लीन कर सकते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 19, 2026 02:23 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 02:23 pm IST
बाथरूम की टाइल्स कैसे साफ करें- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बाथरूम की टाइल्स कैसे साफ करें

Home Remedy For Tiles Cleaning: अगर हर हफ्ते बाथरूम की सफाई न की जाए तो गंदगी जिद्दी रूप ले लेती है। बाथरूम सीट और वॉश बेसिन ही नहीं टाइल्स का रंग भी पीला पड़ने लगता है। इससे बाथरूम काफी गंदा दिखने लगता है। कई बार काफी रगड़ने के बाद भी टाइल्स का रंग पीला का पीला बना रहता है। इसके लिए आप हफ्ते में 1-2 बार बाथरूम की डीप क्लीनिंग कर लें। खासतौर से टाइल्स को इस घोल से क्लीन करना न भूलें। इस असरदार घरेलू उपाय से बाथरूम  की पीली और गंदी हो रही टाइल्स नई जैसी सफेद चमकने लगेंगी। 

बाथरूम की पीली टाइल्स को कैसे साफ करें?

सिरका और अमोनिया का घोल

इसके लिए आप सिरका और अमोनिया पाउडर का एक घोल तैयार करना है। करीब 1 कप पानी में 4 चम्मच सिरका मिलाकर लें और इसे किसी स्प्रे बोतल में भर लें। अब बाथरूम की पीली हो चुकी टाइल्स पर इसे छिड़क दें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब क्लीनिंग ब्रश से अच्छी तरह से रगड़ दें और फिर पानी से धो लें। इस घोल को बाथरूम की दीवार पर भी छिड़क दें और कपड़े, स्क्रबर या किसी ब्रश की मदद से क्लीन कर दें। बाथरूम की टाइल और दीवारें नई जैसी चमकने लगेंगी।

बेकिंग सोडा और सिरका

गंदे से गंदे बाथरूम को चंद मिनटों में साफ करने के लिए आप सिरके में बेकिंग सोडा डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाथरूप को साफ करने के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। इससे निशान नहीं पड़ते और टाइल साफ हो जाएंगी। इसके लिए आधा लीटर पानी में 4-5 चम्मच सिरके डालकर घोल बना लें। इसे स्प्रे बोतल में भर लें और टाइल्स पर डाल दें। अच्छी तरह से सारी टाइल को इस लिक्विड से कवर कर दें और फिर 10 मिनट के बाद स्क्रबर की मदद से क्लीन कर दें।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement