संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान सोमवार शाम भारत पहुंचे। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं की फोटो भी सामने आई हैं, जिनमें दोनों को गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता है। शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान मात्र दो घंटे के लिए भारत आए हैं। वह पीएम मोदी के साथ मुलाकात करने के बाद सोमवार शाम को ही रवाना हो जाएंगे।
शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान के साथ फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "मैं अपने भाई, यूएई के प्रेसिडेंट, हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उनकी यात्रा से पता चलता है कि वे भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती को कितना महत्व देते हैं। हमारी बातचीत का इंतजार रहेगा।" पीएम मोदी ने न सिर्फ एयरपोर्ट पर यूएई के प्रेसिडेंट का स्वागत किया, बल्कि दोनों नेता काम में भी साथ बैठकर आगे की मीटिंग के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की जानकारी देते हुए अरबी में भी पोस्ट किया।
मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान का तीसरा भारत दौरान
राष्ट्रपति बनने के बाद मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान तीसरी बार भारत आए हैं। वह पीएम मोदी के विशेष निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत के दौरे पर आए हैं। हालांकि, उनकी यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों देशों के बीच पहले से ही लगभग 100 बिलियन डॉलर का व्यापार होता है। यूएई भारत के लिए क्रूड ऑयल, एलएनजी और एलपीजी का प्रमुख सप्लायर है। इसी वजह से दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकात को अहम माना जा रहा है। मिडिल ईस्ट में अस्थिरता के कारण भी दोनों नेताओं की मुलाकात की अहमियत बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें-
'सत्ता का केंद्रीकरण कर रहे बीजेपी और RSS', राहुल गांधी ने साधा निशाना, जानिए और क्या बोले?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, जानें क्या कहा