T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब तीन हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा चोटिल हो गए हैं। फरेरा के चोटिल होने से साउथ अफ्रीका की टीम टेंशन में आ गई है। डोनोवन फरेरा को SA20 में मैच खेलने के दौरान यह चोट लगी। फिलहाल, फरेरा चोट की वजह से SA20 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उनकी टीम जोबर्ग सुपर किंग्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। टीम को क्वालीफाई करने के लिए उन्हें 19 जनवरी को पार्ल रॉयल्स को हराना होगा।
फरेरा के कंधे में फ्रैक्चर
दरअसल, 17 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच फरेरा कवर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान पारी की आखिरी गेंद पर चौका बचाने की कोशिश में उन्होंने डाइव लगाई। वह अपने बाएं कंधे के बल अजीब तरह से गिरे और गेंद चौके के लिए चली गई। इसके बाद फरेरा बल्लेबाजी करने तो आए लेकिन सिर्फ एक गेंद खेल पाए। उन्हें अपना हाथ फैलाने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद रिटायर हो गए। उन्होंने मैच के बाद बताया कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है और वह 18 जनवरी को स्कैन करवाएंगे। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक फरेरा के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है।
टेंशन में साउथ अफ्रीका
डोनोवन फरेरा की चोट का असर साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम पर भी पड़ सकता है। फरेरा को फिनिशर, बैकअप विकेटकीपर और पार्ट-टाइम बॉलर के तौर पर टीम में चुना गया था। डोनोवन फरेरा के रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका अब रयान रिकेल्टन के बारे में सोच सकता है, जिन्होंने SA20 में दो सेंचुरी बनाई हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं। ट्रिस्टन स्टब्स और मैथ्यू ब्रीत्जके के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
डोनोवन फरेरा की चोट ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका की परेशानी में इजाफा कर दिया है। टीम अहम खिलाड़ी टोनी डी जोरजी के फिटनेस साबित करने का इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें दिसंबर में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। उम्मीद है कि वह इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन T20I मैच खेलेंगे। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 27 जनवरी से 3 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होगा।