बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और डिमांड में रहने वाली सिंगर्स में शुमार नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया गाना या परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि उनका एक बेहद इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट है। अपने हिट गानों की तरह नेहा अक्सर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करती रहती हैं। हालांकि हाल ही में उन्होंने जो पोस्ट शेयर की, उसने उनके लाखों फैंस को हैरानी और चिंता में डाल दिया। नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कुछ भावुक स्टोरीज पोस्ट कीं और फिर उन्हें अचानक डिलीट कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कन्फ्यूजन और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
नेहा ने किया ये पोस्ट
दरअसल नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जिंदगी में बड़े बदलाव और हर चीज से ब्रेक लेने की बात कही थी। उनकी पहली स्टोरी ने फैंस को चौंका दिया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मौजूदा लाइफस्टाइल को अलविदा कहने जैसा संदेश दिया। नेहा ने लिखा था कि अब समय आ गया है कि वह जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और उन सभी चीजों से दूरी बनाएं, जिनके बारे में वह अभी सोच सकती हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें नहीं पता कि वह दोबारा वापस आएंगी या नहीं और अंत में धन्यवाद कहकर अपनी बात खत्म की। इस पोस्ट को देखकर फैंस घबरा गए और तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
यहां देखें पोस्ट
लोगों से की अपील
इसके तुरंत बाद नेहा ने दूसरी स्टोरी शेयर की, जो मीडिया और उनके चाहने वालों को संबोधित थी। इस पोस्ट में उन्होंने पैपराजी और फैंस से खास अपील की। नेहा ने लिखा कि वह चाहती हैं कि उन्हें बिल्कुल भी फिल्माया न जाए और उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस दुनिया में बिना कैमरों के आज़ादी से जीना चाहती हैं और शांति के लिए उनसे यह छोटी सी रिक्वेस्ट मानने की अपील की। हालांकि ये दोनों स्टोरीज कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दी गईं, लेकिन तब तक फैंस उनके स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके थे। देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गईं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गईं।
लोग लगा रहे कयास
नेहा कक्कड़ ने अब तक अपने इस अचानक लिए गए फैसले या पोस्ट के पीछे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इसके पीछे अलग-अलग कारणों का अंदाजा लगा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि यह रिएक्शन उनके हालिया गाने कैंडी शॉप को मिले नेगेटिव रिस्पॉन्स की वजह से हो सकता है। यह गाना 15 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ था और इसमें नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ कोलैबोरेशन किया था। रिलीज के बाद इस गाने को ऑनलाइन काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से नेहा के मूड और सोशल मीडिया एक्टिविटी में बदलाव देखा गया।
नेहा कक्कड़ का करियर
नेहा कक्कड़ के करियर की बात करें तो वह सिंगिंग इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। वह मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ की छोटी बहन हैं। नेहा ने बहुत कम उम्र में ही धार्मिक कार्यक्रमों और जागरणों में गाना शुरू कर दिया था। साल 2005 में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें पहचान मिली। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'मीराबाई नॉट आउट' में कोरस सिंगर के तौर पर डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 2012 में फिल्म 'कॉकटेल' के गाने 'सेकंड हैंड जवानी' से मिली। इसके बाद 'यारियां' का 'सनी सनी' और फिल्म 'क्वीन' का सुपरहिट गाना 'लंदन ठुमकदा' जैसे पार्टी एंथम्स ने उन्हें हर घर में मशहूर बना दिया। नेहा ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया और इंडियन आइडल जैसे टीवी रियलिटी शोज में जज की भूमिका भी निभाई।
खूब देखा गया ये वीडियो
साल 2019 में नेहा कक्कड़ को YouTube पर 13.9 बिलियन व्यूज के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली महिला कलाकारों में शामिल किया गया। 2021 में वह YouTube डायमंड अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय सिंगर बनीं। इसके अलावा वह 2017 और 2019 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में भी शामिल रहीं और 2020 में फोर्ब्स एशिया की 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में जगह बनाई। पर्सनल लाइफ की बात करें तो नेहा कक्कड़ ने 2020 में पंजाबी म्यूजिक आर्टिस्ट रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी नई दिल्ली के एक गुरुद्वारे में हुई थी। अब ऐसे में नेहा की ये भावुक पोस्ट फैंस को चिंता में डाल रही हैं और सभी को उनके अगले कदम और ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta से भी फाड़ू था 65 एपिसोड वाला ये कॉमेडी शो, आज भी ठहाके लगाकर देखते हैं लोग, IMDb रेटिंग है 8.7