ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप 2026 में साउथ अफ्रीका की जूनियर टीम ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। तंजानिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने एकतरफा अंदाज में रन बरसाते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 397 रन बना डाले। यह स्कोर मौजूदा टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। इससे पहले U19 वर्ल्ड कप 2026 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज था। श्रीलंकाई टीम ने 17 जनवरी 2026 को जापान के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में 4 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
तंजानिया ने किया निराश
साउथ अफ्रीका का यह विशाल स्कोर सिर्फ इस वर्ल्ड कप तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह U19 वर्ल्ड कप के पूरे इतिहास में आठवां सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया। इससे पहले साउथ अफ्रीकी U19 टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2012 में देखने को मिला था, जब उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 6 विकेट पर 359 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के 397 रनों का पीछा करने उतरी तंजानिया की टीम साउथ अफ्रीका की कसी और आक्रामक गेंदबाजी के सामने पूरी तरह नाकाम रही। तंजानिया की पूरी पारी 32.2 ओवर में महज 68 रन पर सिमट गई और मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा।
कप्तान बुलबुलिया और रोवल्स ने जड़े शतक
साउथ अफ्रीका की इस विशाल पारी की नींव कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया (108 रन) और जेसन रोवल्स (नाबाद 125 रन) ने रखी। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 201 रनों की शानदार साझेदारी कर तंजानिया के गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में डाल दिया।
अपने दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को ओपनर जोरिक वैन शाल्कविक ने तेजतर्रार 47 रन बनाकर शानदार शुरुआत दिलाई। उनके साथ मोगामत लगाडिएन (32 रन) ने अहम सहयोग दिया। इसके बाद बुलबुलिया और रोवल्स ने पारी को संभालते हुए टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। बुलबुलिया भले ही शतक पूरा करने के बाद आउट हो गए, लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का आक्रामक रुख जारी रहा।
पॉल जेम्स का विस्फोटक कैमियो
पारी के अंतिम ओवरों में पॉल जेम्स ने सिर्फ 18 गेंदों में 46 रन की तूफानी पारी खेलकर स्कोर को और नई ऊंचाई तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की टीम महज तीन रन से 400 रन का आंकड़ा छूने से चूक गई। साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद उतरी थी। तंजानिया के खिलाफ यह धमाकेदार जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई और इससे उनके अभियान को दोबारा पटरी पर लाने में मदद मिली है।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: सीरीज हार के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, क्या कुछ बदल गया