Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. अमरूद की चटनी तो खूब खाई है लेकिन क्या चखा है इसकी चटपटी लौंजी का स्वाद, झटपट नोट कर लें रेसिपी

अमरूद की चटनी तो खूब खाई है लेकिन क्या चखा है इसकी चटपटी लौंजी का स्वाद, झटपट नोट कर लें रेसिपी

How to Make Amrood Ki Launji: अगर आपने अभी तक अमरूद की लौंजी का स्वाद नहीं चखा है तो एक बार आपको यह रेसिपी ज़रूर बनानी चाहिए। चलिए नोट कर लीजिए इसकी रेसिपी

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 19, 2026 05:46 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 05:46 pm IST
अमरूद की लौंजी - India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @KITCHENHISTORY अमरूद की लौंजी

अमरूद की चटनी तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या कभी अमरूद की चटपटी लौंजी का चटपटा स्वाद चखा है? मीठे, खट्टे और मसालेदार स्वाद का ऐसा जबरदस्त मेल जो हर निवाले के साथ ज़ुबान पर छा जाए। सर्दियों में खास तौर पर बनने वाली यह लौंजी न सिर्फ खाने का मज़ा बढ़ाती है, बल्कि बनती भी है बेहद आसान तरीके से। तो देर किस बात कि झटपट नोट कर लें अमरूद की लाजवाब लौंजी की रेसिपी

अमरूद की लौंजी बनाने के लिए सामग्री

5 अमरूद, चुटकी भर हींग, एक चम्मच सौंफ, एक चम्मच धनिया के बीज, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, दो चम्मच चीनी, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर

अमरूद की लौंजी बनाने की विधि

  • पहला स्टेप: अमरूद की लौंजी बनाने के लिए, सबसे पहले 5 अमरूद लें और उन्हें अच्छी तरह से धोएं। अब छिलनी से अमरूद के छिलके को छील लें। 

  • दूसरा स्टेप: अमरूद को छिलने के बाद, उसे चारा टुकड़ों में काटें। उसके बाद हर टुकड़े से बीज वाले हिस्से को हटाएं। उसके बाद अमरूद के छोटे छोटे टुकड़ों में काटें।

  • तीसरा स्टेप: अब गैस ऑन  करें और उसपर कड़ाही रखें और दो चम्मच तेल डालें। अब तेल में चुटकी भर हींग, एक चम्मच सौंफ, एक चम्मच दरदरा पीसा हुआ धनिया का बीज डालें। जब ये चटकने लगे तब उसमें अमरूद के टुकड़े डालें। 

  • चौथा स्टेप: अब स्लो आंच पर, अमरूद को भूनें और फिर उसमें एक कप पानी डालें। जब पानी गाढ़ा होने लगे तब उसमें दो चम्मच चीनी,आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर और नमक वाढ अनुसार डालें और आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। 

  • पांचवा स्टेप: दो से तीन मिनट के बाद गैस बंद कर दें। आपकी गरमागरम चटपटी अमरूद की लौंजी बनकर तैयार है।

अमरूद की लौंजी के फायदे

अमरूद की लौंजी सिर्फ स्वाद में ही लाजवाब नहीं है बल्कि यह सेहत के लिए फायदेमंद है. फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह रेसिपी पाचन सुधारने, इम्यूनिटी बढ़ाने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने, वजन घटाने में मदद करती है और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है, साथ ही त्वचा और बालों के लिए भी लाभदायक है. 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement