बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार हाल ही में मुंबई में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने अभिनेता के फैंस को भी चिंतित कर दिया है। हादसा मुंबई के जुहू स्थित थिंक जिम के पास हुआ। ये सुपरस्टार की एस्कोर्ट कार थी, जिसमें उनके सिक्योरिटी वाले सवार रहते हैं। हादसे में कार के ड्राइवर इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कब हुआ हादसा
घटना सोमवार करीब 9 बजे की है। हादसे में दो लोगों घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को रास्ते से हटाया। बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक के अलावा रिक्शे में बैठे दो लोग घायल हुए हैं। घटना स्थल से कुछ विजुअल्स भी सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि हादसा कितना भयावह था। वीडियो में सिक्योरिटी कार पलटी हुई देखी जा सकती है, जबकि ऑटो रिक्शा इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
ऑटो के उड़े परखच्चे
इस हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि हादसा कितना भयावह था। हालांकि, इतनी भीषण टक्कर के बाद भी राहत की बात ये है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। लेकिन, टक्कर के चलते रिक्शा ड्राइवर और यात्री कुछ देर के लिए रिक्शे में जरूर फंस गए थे, लेकिन जल्दी ही उन्हें बाहर निकाल लिया गया।
अक्षय-ट्विंकल की 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी
बता दें, अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अपना शादी की 25वीं सालगिरह मनाने के लिए विदेश गए थे, जहां से मुंबई लौटने के कुछ ही घंटों बाद यह हादसा हुआ। कपल ने हाल ही में अपनी 25th वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपने वेकेशन की झलक भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इससे पहले ट्विंकल ने अपना और अक्षय का पैराग्लाइडिंग करते हुए वीडियो शेयर किया था।
ये भी पढ़ेंः 'प्रिया नाराज है तो..' मानहानि दावे पर संजय कपूर की बहन मंधिरा ने किया रिएक्ट, करिश्मा और बच्चों को लेकर कही ये बात
संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' हो गई पोस्टपोन? आलिया-रणबीर और विक्की की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट