देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने शुरू होते ही यात्रियों के दिलों पर कब्जा जमा लिया है। अत्याधुनिक सुविधाओं और लग्जरी यात्रा के वादे के साथ उतरी यह ट्रेन लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय हो गई कि इसकी पहली यात्रा से पहले ही सभी टिकट बिक गए। कामाख्या से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को यात्रियों से ऐसी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है कि 27 जनवरी तक एक भी सीट खाली नहीं बची।
रेलवे के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (ट्रेन नंबर 27576) के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे से भी कम समय में सभी श्रेणियों की सीटें फुल हो गईं। 19 जनवरी की सुबह 8 बजे पीआरएस और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जैसे ही बुकिंग शुरू हुई, कुछ ही घंटों में यात्रियों ने सभी टिकट झटपट बुक कर लिए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इतनी तेजी से टिकटों का बिकना यात्रियों में इस नई ट्रेन को लेकर उत्साह और भरोसे को साफ दर्शाता है।

17 जनवरी को लॉन्च हुई थी ट्रेन
गौरतलब है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन 22 जनवरी से कामाख्या से और 23 जनवरी से हावड़ा से अपनी पहली यात्रा शुरू कर रही है। पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत को जोड़ने वाली यह नई रेल सेवा न सिर्फ यात्रा समय को बेहतर बनाएगी, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय नाइट जर्नी का अनुभव भी देगी।
वंदे भारत स्लीपर की खासियतें
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक कोच, बेहतर सस्पेंशन, आरामदायक बर्थ, साफ-सुथरे टॉयलेट और उन्नत सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं। यही वजह है कि यात्रियों ने इसे हाथों-हाथ लिया और लॉन्च के साथ ही ट्रेन हाउसफुल हो गई।
इस ट्रेन के टिकट नियम अलग
हालांकि, इस ट्रेन के साथ टिकट रद्द करने के नियम भी सख्त कर दिए गए हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत 2 ट्रेनों में यदि ‘कंफर्म’ टिकट निर्धारित प्रस्थान समय से आठ घंटे के भीतर रद्द किया जाता है, तो कोई भी राशि वापस नहीं मिलेगी। वहीं, 72 घंटे से पहले टिकट रद्द करने पर किराये का 25 प्रतिशत शुल्क काटा जाएगा।






































