Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड में दर्दनाक हादसा: रेलवे फाटक पर ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर, कई वाहन चपेट में आए

झारखंड में दर्दनाक हादसा: रेलवे फाटक पर ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर, कई वाहन चपेट में आए

ट्रक रेलवे फाटक पर फंस गया था और कई वाहन उसके करीब खड़े थे। ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की पूरी कोशिश की। इसके बावजूद ट्रक के साथ टक्कर हो गई।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Shakti Singh Published : Jan 22, 2026 04:33 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 04:50 pm IST
Train collides with truck- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर

झारखंड के जसीडीह में एक ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई वाहन ट्रक के चपेट में आ गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस रेल हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे ट्रेन की ट्रक से टक्कर हो गई। रेलवे क्रॉसिंग पर गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद रेल सेवा बाधित रही। जसीडीह और मधुपुर के बीच ये टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक अधिक होने से ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था। इसके बावजूद ट्रेन डाउन लाइन पर आ गई और रेलवे फाटक पर ट्रक से टकरा गई।

जसीडीह और मधुपुर के बीच गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर की चपेट में दो मोटरसाइकिल सवार भी आ गए, लेकिन ट्रेन की रफ्तार कम होने से उनकी जान बच गई। हादसे के बाद से रेल सेवा बाधित रही। मौके पर राहत काम चल रहा है।

चावल से भरा था ट्रक

पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत जसीडीह-मधुपुर के बीच रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रेन संख्या 13510 गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन और चावल से भरे ट्रक के बिच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रक को नुकसान हुआ ही साथ में ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे से कुछ देर के लिए डाउन लाइन और अप रेल लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। घटना सुबह करीब 9:38 बजे की बताई जा रही है। हालांकि, सुबह करीब 10:55 में अप लाइन को चालू कर दिया गया। आसनसोल झाझा पैसेंजर ट्रेन को पास किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाटक पर सुबह के समय भारी ट्रैफिक था। इसी दौरान चावल से भरा ट्रक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। 

गेटमैन का बयान

गेटमैन पंकज कुमार का कहना है कि ट्रैफिक अधिक होने के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था। इसके बावजूद डाउन लाइन पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और फाटक पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। ट्रक की चपेट में दो मोटरसाइकिलें भी आ गईं। राहत की बात यह रही कि मोटरसाइकिल सवार मौके से किसी तरह भाग गए। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन की रफ्तार कुछ और अधिक होती, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर रेलवे के कई आलाधिकारी सहित रेलवे सुरक्षा बल मौजूद हैं और रेलवे परिचालन दोबारा बहाल करने के कार्य में लगे हुए हैं।

चार सदस्यीय समिति करेगी जांच

घटना को लेकर आसनसोल डिविजन के पीआरओ विप्लव बावरी ने बताया कि घटना की जैसे ही जानकारी मिली पूरी टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को भी मौके से हटा दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि घटना को लेकर चार सदस्य टीम का गठन कर दिया गया है। चार सदस्य जांच करेगी और पूरे घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुका हादसा

बता दें कि इससे पहले भी नावाडीह रेलवे फाटक के पास एक ट्रक ट्रेन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसके बाद रेलवे प्रबंधन की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया था कि आने वाले समय में इस तरह की दुर्घटना नहीं होगी। लेकिन उसके बावजूद एक बार फिर इस दुर्घटना ने यह बता दिया है कि अभी भी देवघर के रोहिणी स्थित नावाडीह रेलवे फाटक के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है या फिर फाटक पर तैनात कर्मचारियों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें-

माओवादी कमांडर अनल दा उर्फ तूफान समेत 8 नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सरकार ने रखा था एक करोड़ रुपये का इनाम

कैरव गांधी अपहरण मामला: नौवें दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, बिहार तक पहुंची जांच

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। झारखण्ड से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement