आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के महज डेढ़ महीने के भीतर ही ऐसे रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि थिएटरों में ऐसा क्रेज पैदा किया कि कई लोगों ने इसे एक से ज्यादा बार बड़े पर्दे पर देखा। जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ और लगातार बढ़ती भीड़ की बदौलत 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान खड़ा किया, जैसा पहले बहुत कम देखने को मिला है। नतीजा यह रहा कि फिल्म भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
स्टार कास्ट और फैंस का उत्साह
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया है। अब जब फैंस बेसब्री से 'धुरंधर 2' का इंतजार कर रहे हैं तो एक बड़ा सवाल लगातार पूछा जा रहा था, आखिर 'धुरंधर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी? अब इस सवाल का जवाब सामने आ गया है और यह खबर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
धुरंधर कब और कहां होगी रिलीज
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने ऐतिहासिक थिएटर रन के करीब दो महीने बाद 'धुरंधर' अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म 30 जनवरी से स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। यानी जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे या जो इसे एक बार फिर देखना चाहते हैं, उनके लिए अब इंतजार खत्म होने वाला है।
डिजिटल सौदा और ओटीटी राइट्स
Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार 'धुरंधर' का यह डिजिटल सौदा हिंदी सिनेमा के सबसे फायदे वाले ओटीटी डील्स में से एक माना जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स ने 'धुरंधर' और आने वाली 'धुरंधर 2' दोनों फिल्मों के ओटीटी राइट्स एक संयुक्त डील के तहत करीब ₹130 करोड़ में हासिल किए हैं। यह सौदा न केवल डिजिटल स्पेस में रणवीर सिंह के लिए एक नया करियर-बेस्ट बेंचमार्क सेट करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्लेटफॉर्म को इस फ्रैंचाइजी के वैश्विक प्रभाव और लंबे भविष्य पर कितना भरोसा है। नेटफ्लिक्स का यह बड़ा निवेश इस बात का संकेत है कि धुरंधर सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा सिनेमाई यूनिवर्स बन चुकी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारी डिमांड है। फिल्म की लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर इसके प्रभाव ने इसे एक सांस्कृतिक फेनोमेनन बना दिया है।
'धुरंधर 2' का रोमांचक सफर
जहां पहली फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है, वहीं 'धुरंधर 2' को लेकर भी उत्साह चरम पर है। यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सीक्वल में रणवीर सिंह के किरदार का और भी गहरा और खतरनाक रूप देखने को मिलेगा। कहानी में जसकीरत सिंह रंगी से हमजा अली मजारी बनने और लयारी के नए राजा के रूप में उभरने की उसकी यात्रा दिखाई जाएगी। इसके अलावा, फिल्म फ्लैशबैक के जरिए अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की बैकस्टोरी पर भी रोशनी डालेगी।
बड़ी टक्कर और बॉक्स ऑफिस का मुकाबला
खास बात यह है कि 'धुरंधर 2' की रिलीज उसी समय रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल' फॉर ग्रोन-अप्स से टकराने वाली है। ऐसे में साल 2026 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस टक्करों में से एक देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर 'धुरंधर' फ्रैंचाइजी का यह सफर अभी और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 'हम पहले ही शादी कर चुके हैं...', गर्लफ्रेंड गौरी सप्रैट संग रिश्ते में एक कदम आगे बढ़े आमिर खान, लिया बड़ा फैसला
Border 2 Box Office Prediction: पहले दिन ही सनी देओल छीन लेंगे रणवीर सिंह और विक्की कौशल का ताज