Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी के हाथ लगी बड़ी जीत, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट

KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी के हाथ लगी बड़ी जीत, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं, जिन्हें देख आपके भी होश उड़ाने वाले हैं। वहीं तुलसी एग्जिबिशन में वीरानी को करारी मात देती है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 22, 2026 01:31 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 01:31 pm IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SMRITIIRANIOFFICIAL क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का नया ट्रैक काफी मजेदार होने वाला है, जिसमें भरपूर इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं, जिन्हें देख आप भी हैरान-परेशान होने वाले हैं। वहीं तुलसी एग्जिबिशन में वीरानी को करारी मात देती है, जिसके बाद कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिलता है। टीआरपी में टॉप 1 पर बने रहने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो साफ तौर पर देखने को मिल रही है। एपिसोड वहीं से शुरू होता है, जहां तुलसी एग्जिबिशन के आखिर में अपनी स्पीच देती है। मिहिर समेत सभी लोग उससे इम्प्रेस्ड दिखते हैं और उसके लिए तालियां बजाते हैं। नोइना उससे पूछती है कि वह एक कॉम्पिटिटर होने के बावजूद उसके लिए क्यों चीयर कर रहा है। हालांकि, मिहिर उसे इग्नोर कर देता है।

तुलसी ने एग्जिबिशन में मारी बाजी

जब सब लोग फाइनल नतीजे के ऐलान का इंतजार कर रहे थे तभी नोइना खुद की स्पीच को बेस्ट बता रही थीं। उसे यकीन था कि वह टाइटल जीतेगी। हालांकि, उसे यह जानकर निराशा हुई कि तुलसी और उसकी लड़कियों की पूरी टीम को एग्जिबिशन का विनर घोषित कर दिया है। अंगद, परी, रितिक और वैष्णवी सभी तुलसी के साथ जश्न मना रहे थे, जिसे अभी भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह जीत गई है। इसी दौरान नोइना अपनी सबसे बड़ी दुश्मन तुलसी से यह भी कहते दिखाई देते है कि वह सिर्फ किस्मत से जीती है। इस पर तुलसी ने जवाब दिया कि हर दिन की गई कड़ी मेहनत किस्मत से कहीं ज्यादा मायने रखती है।

तुलसी की बेटी परी का होगा तलाक

सेलिब्रेशन के बाद, तुलसी अपनी बेटी परी को चॉल में अंगद और वृंदा के घर ले जाती है, जहां वे सब घर में चल रही दिक्कतों के बारे में बात करते हैं। परी सबको बताती है कि वह रणविजय से तलाक ले रही है और मिहिर उसके फैसले में उसका पूरा साथ दे रहा है। तुलसी इस दुख के समय में परी को दिलासा देती है कि यह सही फैसला है और चाहे कुछ भी हो वह उसके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। वह उसे बताती है कि उसे न सिर्फ अपने लिए, बल्कि अपनी बेटी के लिए भी लड़ना होगा ताकि वह एक मिसाल कायम कर सके। लंबे समय से अपने पति के जुल्मों को सह रही परी तलाक के बाद अब अपनी बेटी की अकेले परवरिश करेगी।

ये भी पढे़ं-

साउथ की वो धांसू फिल्म, जिसका बॉलीवुड रीमेक भी रहा ब्लॉकबस्टर, बॉक्स ऑफिस पर कमाए करोड़ों रुपये

हिना खान ने अपनी कमाई को लेकर कही ये बात, बताया 'नागिन' या 'कसौटी' से नहीं, इस शो ने बनाया अमीर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement