'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में नया मोड़ आने वाला है, जिसे देख दर्शकों का दिमाग भी हिल जाएगा। एक तरफ वाणी और मायरा के बीच अभिरा फंस जाती है तो वहीं दूसरी ओर, अरमान अपनी ही परेशानियों को सुलझाने की कोशिश करता है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत तब होती है, जब अभिरा को पता चलता है कि वाणी गायब हो गई है और वह स्कूल से निकल जाती है। वह मायरा की टीचर को बताती है कि इमरजेंसी की वजह से उसे जाना पड़ रहा है। फिर मायरा अपने टीचर के फोन से अरमान को कॉल करके सब कुछ बताती है। इसके बाद अरमान गुस्से में अभिरा को कॉल करता है, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझा पाती, वह कॉल काट देता है।
वाणी को जान से मारेगी मेहर
अभिरा वाणी को ढूंढने निकलती है, जिसे एक अनाथालय के बारे में पूछते हुए देखा जाता है। मेहर यह सब देखती है और तय करती है कि वह वाणी को मार देगी, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाती अभिरा वाणी को ढूंढ लेती है और घर से भागने के लिए उसे डांटती है। मेहर, वाणी और अभिरा दोनों को मारने की कोशिश करती है। यह कहते हुए कि वे उसकी समस्या की जड़ हैं। हालांकि, वह नाकाम रहती है क्योंकि अभिरा घायल होते हुए भी उन दोनों को बचाने में कामयाब हो जाती है।
अभिरा-अरमान को पता चला विद्या का सच
बाद में अभिरा वाणी से पूछती है कि वह क्यों भाग गई, जिस पर वह जवाब देती है कि उसे अनाथ जैसा महसूस होता है और उसने घर में लोगों को उसके बारे में बात करते हुए सुना था। अरमान-अभिरा को यह भी पता चलता है कि वाणी के पास कुछ पैसे हैं। थोड़ी देर बाद उन्हें यह जानकर झटका लगता है कि विद्या ने ही वाणी को अनाथालय जाने के लिए उकसाया था और पैसे भी दिए थे।
वाणी या मायरा कौन बनेगी अभिरा की लाडली
अभिरा-अरमान वापस घर लौटते हैं और सीधे विद्या से बात करते हैं। सच्चाई जानने के बाद मनीषा भी उसे बुलाती है और पूछती है कि क्या उसने सच में ऐसा किया था। विद्या कुछ भी कहने से मना कर देती है और उनसे कहती है कि वह तभी बात करेगी, जब उसका बेटा यहां होगा। बाद में अरमान खुलासा करता है कि उसकी मां ने ही वाणी को अनाथालय जाने के लिए कहा था और अपनी मां विद्या से बहस करते दिखाई देता है। कहानी में आगे दिखाया जाता है कि अभिरा अपनी बेटी मायरा को बताती है कि वह और वाणी दोनों डांस कॉम्पिटिशन के लिए क्वालिफाई हो गई हैं। हालांकि, मायरा उसे बताती है कि कॉम्पिटिशन तभी हो सकता है, जब बच्चा अपने माता-पिता के साथ डांस करे। अब देखना यह है कि अभिरा किसका साथ देगी।
ये भी पढे़ं-
KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी के हाथ लगी बड़ी जीत, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट
हिना खान ने अपनी कमाई को लेकर कही ये बात, बताया 'नागिन' या 'कसौटी' से नहीं, इस शो ने बनाया अमीर