इलाज के बढ़ते खर्च और गंभीर बीमारियों के डर के बीच पंजाब सरकार ने राज्य की जनता को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है। स्वास्थ्य सेवाओं को आम आदमी तक सुलभ बनाने के उद्देश्य से पंजाब में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ को लागू कर दिया गया है। इस नई योजना के तहत अब राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। सरकार का दावा है कि इस फैसले से गरीब से गरीब व्यक्ति भी बिना किसी आर्थिक चिंता के बेहतर इलाज करवा सकेगा।
मोहाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस योजना का ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार सालों में पंजाब में जो बदलाव हुए हैं, वे राज्य के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब वे पहले पंजाब के दौरे पर आते थे, तो जनता से केजरीवाल की गारंटी की बात करते थे और उस गारंटी में स्वास्थ्य योजना सबसे अहम थी। उस समय कांग्रेस सरकार यह कहकर योजना लागू नहीं कर पाई कि इसके लिए पैसा नहीं है, लेकिन आज वही काम करके दिखाया गया है।
केजरीवाल का बड़ा दावा
केजरीवाल ने कहा कि जो काम पिछले 75 सालों में नहीं हो पाए, वे आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ चार साल में कर दिखाए हैं। उन्होंने दावा किया कि अब पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी नहीं है और स्वास्थ्य ढांचे में बड़ा सुधार हुआ है। कई बार गंभीर बीमारी के कारण लोग इलाज नहीं करवा पाते थे, लेकिन इस नई योजना के शुरू होने से अब कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकेगा।
'जनता पहले, विदेश नहीं'
उन्होंने यह भी कहा कि जब देश के कई मुख्यमंत्री विदेश दौरों पर जाते हैं, उस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता के हित में काम कर रहे थे। केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मान भी स्विट्जरलैंड जाना चाहते होंगे, लेकिन उन्होंने विदेश यात्रा छोड़कर लोगों के लिए हेल्थ कार्ड बनवाने को प्राथमिकता दी।
नशे पर सख्ती
इसके साथ ही केजरीवाल ने नशे के मुद्दे पर भी सरकार की सख्ती का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़े नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की और एक प्रभावशाली नेता को जेल भेजा। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने सरकार की आलोचना की, क्योंकि सभी पहले आपस में मिले हुए थे।



































