Sarfaraz Khan century: रणजी ट्रॉफी के मुकाबले एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ी इसमें अपना अपना खेल दिखा रहे हैं। पहले ही दिन जहां एक ओर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए, वहीं टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान ने एक और सैकड़ा ठोकने का काम किया है। उन्होंने चौके और छक्के लगाकर बेहतरीन अंदाज में अपना शतक पूरा किया। इससे पहले दिन उनकी टीम मुंबई भी मजबूत नजर आ रही है।
सरफराज खान ने हैदराबाद के खिलाफ ठोकी सेंचुरी
गुरुवार को सभी की नजर इस बात पर थी कि शुभमन गिल जब रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरेंगे तो कैसा प्रदर्शन करते हैं। वे दो बॉल पर शून्य रन पर आउट होकर चले गए। गिल पंजाब बनाम सौराष्ट्र मैच में खेल रहे थे। वहीं दूसरे मैच में महफिल लूट ली सरफराज खान ने। जो मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। सरफराज अपनी टीम के लिए नंबर पांच पर खेलने के लिए उतरे और शानदार शतक ठोक दिया।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं खान
सरफराज खान के आंकड़ों पर अगर आप नजर डालें तो पाएंगे कि ये किसी करिश्मे से कम नहीं है। उन्होंने 61 मैच खेलकर 17 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन इसके बाद भी वे भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। ये बात सही है कि उन्हें मौके दिए गए, उसमें वे ऐसा खेल नहीं दिखा पाए, जैसी उनसे उम्मीद की गई होगी, लेकिन अब फिर से जब वे डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बना रहे हैं तो उन पर नजर जरूर डाली जानी चाहिए। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी सरफराज ने कुछ शानदार पारियां खेली थीं।
टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
अब तक भारत के लिए सरफराज खान ने 6 मैच खेलकर 371 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक हैं। उनका औसत 37.10 का है और वे 74.94 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। यानी उनके आंकड़े इतने भी खराब नहीं हैं कि भारत के लिए खेल ना पाएं। अब देखना होगा कि सरफराज आने वाले मैचों में कैसा खेल दिखाते हैं और जब टीम इंडिया टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी तो क्या सरफराज की वापसी हो पाएगी।
यह भी पढ़ें
Shubman Gill: शुभमन गिल डक पर आउट, दो बॉल भी नहीं खेल पाए कप्तान, कैसे बदलेंगे दिन
IND vs NZ: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, दो ऑप्शन और दोनों हो गए फेल