Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को चढ़ाएं केसरी खीर, बच्चों को खिलाएं ये प्रसाद, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को चढ़ाएं केसरी खीर, बच्चों को खिलाएं ये प्रसाद, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

Basant Panchami Prasad Kesari Kheer Recipe: बसंत पंचमी के दिन कुछ पीला और मीठा बनाना है तो घर में केसरी खीर बना सकते हैं। बच्चों और बड़ों में इसे प्रसाद के रूप में बांट दें। फटाफट नोट कर लें केसर खीर की रेसिपी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 22, 2026 03:14 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 03:14 pm IST
केसरी खीर, बसंत पंचमी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK केसरी खीर, बसंत पंचमी

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है। इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और पीले रंग की चीजों से मां सरस्वती को भोग लगाया जाता है। आप बसंत पंचमी के दिन केसरी खीर बनाकर भोग लगा सकते हैं। केसर, दूध और चावल के बनी ये खीर खाने में बहुत टेस्टी लगती है। आप इसे फटाफट बना सकते हैं। बच्चों को भी खीर का स्वाद खूब पसंद आता है। सरस्वती पूजन के बाद आप बच्चों को ये खीर वाला प्रसाद खिला सकते हैं। फटाफट नोट कर लें केसरी खीर की रेसिपी।

केसरी खीर रेसिपी

पहला तरीका- आधा कप चावल को पानी में भिगो दें। कुकर में चावल और 1 कप पानी डालकर 2 सीटी लगा दें, जिससे चावल अच्छी तरह से गल जाएं। अब कुकर की भाप निकलने के बाद चावलों को चमचा से चला दें। इसमें उबला हुआ या कच्चा फुल क्रीम दूध डालें और अब खीर को पकने दें। अब गुनगुने दूध में केसर डालकर थोड़ी देर के लिए भिगो दें। जब चावल और दूध दोनों अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं तो इसमें चीनी और पिसी हुई इलायची मिला दें। अब केसर वाला दूध खीर में डालें और एक उबाल आने तक पका लें। खीर को अपने हिसाब से गाढ़ा या पतला रख सकते हैं। तैयार है केसरी खीर, इसे हल्का ठंडा होने पर खाएं।

दूसरा तरीका- खीर बनाने का दूसरा तरीका है जिसमें आपको चावल को पानी में भिगोना है। अब पैन में 1 कप पानी डालकर चावल को थोड़ी देर के लिए पका लें। चावल के हल्का पकने के बाद दूध डालकर चावल को अच्छी तरह से मिक्स होने तक पकाएं। अब खीर में चीनी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर लें। एक कटोरी में थोड़े दूध में केसर भिगो दें। इसे खीर बनने से 5 मिनट पहले मिला दें। इससे खीर में पीला रंग आ जाएगा, जो दिखने में बहुत सुंदर लगता है। इससे खीर कहीं ज्यादा टेस्टी बनती है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement