AFG vs WI, 3rd T20I: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इससे पहले ही अफगान टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, लेकिन तीसरे मैच में उसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने शानदार हैट्रिक लेने का कमाल किया। इस तरह 3 मैचों की T20I सीरीज में 24 घंटे के भीतर दूसरी हैट्रिक बनने का अनोखा कारनामा देखने को मिला। इससे पहले अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान 21 जनवरी को हैट्रिक लेकर सनसनी मचाई थी।
अफगान बल्लेबाजों ने किया निराश
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगान टीम तय लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 8 विकेट गंवाकर मैच हार गई। शुरुआती झटकों के बाद अफगान बल्लेबाज रन गति बनाए रखने में नाकाम रहे और पूरी पारी के दौरान दबाव में नजर आए। अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 136 रन बना सकी। इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर स्प्रिंगर रहे। उन्होंने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। स्प्रिंगर T20I क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे गेंदबाज बन गए। उनकी घातक गेंदबाजी ने अफगान बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।
T20I सीरीज में बनी दो हैट्रिक
गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने इससे पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके चलते आखिरी मैच का नतीजा सीरीज का रिजल्ट नहीं बदल सका। इसके बावजूद तीसरे मुकाबले में मिली हार अफगान टीम के लिए निराशाजनक रही, खासकर तब जब टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरी थी। वेस्टइंडीज के लिए यह जीत सिर्फ एक मुकाबला भर नहीं थी, बल्कि सम्मान बचाने वाली साबित हुई। वहीं, एक ही सीरीज में 24 घंटे के भीतर दो हैट्रिक का बनना T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक बेहद खास और यादगार लम्हा बन गया।। गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने T20I सीरीज का पहला मैच 38 रनों से जबकि दूसरा मैच 39 रनों से अपने नाम किया था। हालांकि, अफगान टीम तीसरे मैच में इस जीत की लय को बरकरार नहीं रख सकी।
यह भी पढ़ें
बाबर आजम की इज्जत बचाने के लिए PCB को आना पड़ा आगे, पाकिस्तानी बोर्ड ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला
ICC ने दिया अल्टीमेटम तो बुलाई गई बांग्लादेश खिलाड़ियों की आपात बैठक, खेल सलाहाकार भी रहेंगे मौजूद