Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर को बेरहमी से पीटा, बिजली के खंभे से बांधकर किया हमला; VIDEO

SBI ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर को बेरहमी से पीटा, बिजली के खंभे से बांधकर किया हमला; VIDEO

रंजन राणा पिछले कई सालों से देउला हाट में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चला रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसने सैकड़ों जमाकर्ताओं से लाखों रुपयों का गबन किया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 22, 2026 10:52 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 10:55 pm IST
sbi bank manager- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र मैनेजर की पिटाई।

ओडिशा के बालासोर जिला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर रंजन राणा पर स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। यह घटना बालासोर जिले के देउला हाट स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हुई, जो बालियापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

लाखों रुपयों के गबन का आरोप

जानकारी के अनुसार, आरोप है कि रंजन राणा ने एसबीआई के ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये की हेराफेरी की। इसी आरोप को लेकर गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पीटा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रंजन राणा पिछले कई सालों से देउला हाट में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चला रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसने सैकड़ों जमाकर्ताओं से लाखों रुपयों का गबन किया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की। भीड़ काफी आक्रोशित थी और पीड़ित को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। पुलिस को काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर स्थिति पर काबू पाना पड़ा।

देखें वीडियो-

पुलिस ने क्या कहा?

बालासोर के पुलिस अधीक्षक प्रत्युष दिवाकर ने इस संबंध में बताया, “हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा है। जब हम मौके पर पहुंचे तो लोग काफी उग्र थे और पीड़ित को छोड़ने को तैयार नहीं थे। बातचीत के बाद हमने पीड़ित को सुरक्षित रूप से वहां से निकालकर स्थानीय थाने में पुलिस सुरक्षा में रखा है। अभी तक न तो पीड़ित और न ही अन्य पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि पीड़ित ने उनकी जमा पूंजी के लाखों रुपये का गबन किया है। पीड़ित को कुछ चोटें आई हैं और यदि स्थिति सामान्य रहती है तो उसे सुरक्षित उसके घर भेज दिया जाएगा।”

यह घटना कानून-व्यवस्था और भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की गंभीर समस्या को उजागर करती है। समय रहते अगर प्रशासन व्यवस्था को मजबूत नहीं करती है तो आगे चलकर नुकसान हो सकता है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement