प्योंगयांगः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में उत्तर हमग्योंग प्रांत के ओनफो वर्कर्स हॉलिडे कैंप का दौरा किया। यह देश का सबसे बड़ा हॉट स्प्रिंग रिसॉर्ट है। इस दौरान किम जोंग रिसॉर्ट के पूल में नहा रही महिलाओं के पास अचानक पहुंच गए। वह पूल के पास बैठकर महिलाओं से हंसकर बातें करने लगे। घटना गत 20 जनवरी की बताई जा रही है, जहां उन्होंने पहले इस रिसॉर्ट के नवीनीकरण और उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। साथ ही सुविधाओं की तारीफ की और इसे लोगों के लिए "शानदार छुट्टियों का स्थान"बताया।
डाउन जैकेट में हॉट पूल में नहा रही महिलाओं के पास गए किम जोंग
राज्य मीडिया KCNA के अनुसार किम जोंग उन ने गर्माहट भरी डाउन जैकेट पहने हुए व्यक्तिगत रूप से बाथ सुविधाओं का निरीक्षण किया। वे भारी-भरकम दिखे और पूलसाइड पर खड़े होकर और महिलाओं के पूल के पास बैठकर बातचीत की। फोटोज में वे पूल के किनारे पर मुस्कुराते हुए नजर आए, जबकि अंदर गर्म भाप उठ रही थी, लेकिन वे अपना मोटा कोट उतारे बिना ही घूमते रहे। उन्होंने 2018 में इस रिसॉर्ट की खराब प्रबंधन और अस्वच्छता की आलोचना की थी, जिसके बाद बहु-वर्षीय नवीनीकरण कराया गया। अब वे इसे "संतुलित और पर्यावरण के साथ सामंजस्यपूर्ण" बता रहे हैं।
लोगों के बीच अपनी छवि सुधारने का प्रयास
आमतौर पर किम जोंग की छवि अब तक बेहद सख्त नेता की रही है, लेकिन अब वह अपने देश के लोगों के बीच जा रहे हैं और उनसे बातचीत करके अपनी पुरानी छवि बदलने का प्रयास कर रहे हैं। वह अपनी छवि उत्तर कोरियाई "लोगों की प्रगति पर केंद्रित" दिखाना चाहते हैं। उनका यह दौरा किम की छवि को "देखभाल करने वाले नेता" के रूप में मजबूत करने की कोशिश लगता है, जबकि देश आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है। फोटोज में उनका वजन बढ़ा हुआ दिखना भी चर्चा का विषय बना है।