वाशिंगटनः अमेरिका को ग्रेट और धनवान बनाने का दावा करने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स ने बड़ा खुलासा किया है। ट्रंप ने अपने 1 साल के कार्यकाल में अमेरिका को ग्रेट और धनवान बनाने के बजाय खुद को अमीर बनाया है। अखबार ने दावा किया है कि ट्रंप ने क्रिप्टो करेंसी, भारत में प्रॉपर्टी खरीद कर और अन्य माध्यमों से 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1,17,000 करोड़ रुपये की अंधाधुंध कमाई की है।
ट्रंप की कमाई हो सकती है अनुमान से भी ज्यादा
न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय बोर्ड द्वारा उद्धृत एक विश्लेषण में यह आंकड़ा सामने आया है, जिससे उनके राष्ट्रपति पद और निजी लाभ के बीच धुंधली रेखाओं पर नए सिरे से सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा रूढ़िगत हो सकता है, क्योंकि ट्रंप की निजी कंपनियों और उद्यमों से होने वाली आय का बड़ा हिस्सा पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं किया गया है। ऐसे में ट्रंप की कमाई मौजूदा खुलासा से भी अधिक होने की संभावना है। द डेली बीस्ट ने व्हाइट हाउस से इस पर टिप्पणी मांगी है, लेकिन अभी कोई जवाब नहीं मिला है।
क्या हैं ट्रंप की मुख्य आय के स्रोत
ट्रंप परिवार ने विदेशी लाइसेंसिंग डील्स से कम से कम 2.3 करोड़ डॉलर कमाए हैं, जो उनके नाम से जुड़े हैं। अमेजन (जेफ बेजोस की कंपनी) ने मेलानिया ट्रंप पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री के लिए 2.8 करोड़ डॉलर दिए हैं। टेक और मीडिया कंपनियों (एक्स, एबीसी न्यूज, मेटा, यूट्यूब, पैरामाउंट आदि) ने कानूनी समझौतों से कुल 9.05 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है। पैरामाउंट ने कमला हैरिस के एक इंटरव्यू एडिट पर 1.6 करोड़ डॉलर दिए, जिसके कुछ हफ्तों बाद ही उसके 80 अरब डॉलर के स्काईडांस मर्जर को मंजूरी मिली। इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी से ट्रंप परिवार की कमाई कम से कम 86.7 करोड़ डॉलर है, जो एरिक ट्रंप के अनुसार इससे भी अधिक हो सकती है।
कतर ने दिया ट्रंप को गिफ्ट में महंगा जहाज
कतर ने ट्रंप को गिफ्ट में 40 करोड़ डॉलर का जेट दिया, जिसे वे एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और पद छोड़ने के बाद अपने पास ही रखना चाहते हैं। इसके अलावा ट्रंप ऑर्गनाइजेशन वर्तमान में 20 से अधिक विदेशी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। जैसे ओमान में लग्जरी होटल, पश्चिमी भारत में कमर्शियल टावर, रियाद के पास गोल्फ कोर्स आदि। इनमें से कई परियोजनाएं विदेशी सरकारों के सहयोग पर निर्भर हैं और इनसे ट्रंप परिवार को पहले ही लाखों-करोड़ों मिल चुके हैं। इनमें वियतनाम में हनोई के बाहर 1.5 अरब डॉलर के ट्रंप-ब्रांडेड गोल्फ रिसॉर्ट का निर्माण शुरू होने के एक महीने बाद ही व्हाइट हाउस ने वियतनाम पर प्रस्तावित टैरिफ में ढील दी। वियतनामी अधिकारियों ने स्थानीय कानूनों के बावजूद इस प्रोजेक्ट को तेजी से मंजूरी दी।
यूएई से भी हुआ बड़ा फायदा
यूएई की एक निवेश फर्म ने ट्रंप से जुड़ी कंपनी में 2 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की, जिसके कुछ समय बाद ही प्रशासन ने यूएई को उन्नत अमेरिकी सेमीकंडक्टर चिप्स की पहुंच दी। कतर को जेट देने के बाद ट्रंप ने दोहा यात्रा के दौरान कहा, "हम इस देश की रक्षा करेंगे।" यह कुल कमाई अमेरिकी परिवार की औसत आय से लगभग 16,822 गुना है। ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अमीर राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल चुके हैं, और अब उनकी यह कमाई हितों के टकराव व राष्ट्रपति पद के दुरुपयोग के आरोपों को और मजबूत कर रही है। आलोचक इसे "पे-टू-प्ले" जैसी स्थिति बता रहे हैं, जहां विदेशी सरकारें और कंपनियां नीतिगत लाभ के बदले ट्रंप परिवार को भुगतान कर रही हैं।
यह भी पढ़ें