पिछले दो दिनों से दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में ठंड कम हो गई है। लेकिन अगर आपने स्वेटर, जैकेट को हटाने का प्लान बना लिया है तो रूक जाइए। पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी और मैदानों में उनसे जुड़ी चक्रवाती हवाओं के कारण एक बार फिर से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि, पहला पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी यानी कल सक्रिय होगा और फिर इसके बाद दूसरा पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 से 28 जनवरी के बीच दिख सकता है।
मौसम विभाग ने कहा है कि, शुक्रवार को दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश के साथ कड़ाके की ठंड का डबल अटैक देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम गुरुवार रात में उत्तर भारत में प्रवेश करेगा और इसके असर से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ेगा।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से एक बार फिर बदलेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिल सकता है। आईएमडी के मुताबिक 23 जनवरी की रात तक इन राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर बारिश के साथ बर्फ गिरने से तापमान तेजी से गिरेगा और ठंड बढ़ जाएगी। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं की भी चेतावनी जारी की गई है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में आज की रात से कल तक मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और ठंड बढ़ जाएगी।
दिल्ली एनसीआर में होगी बारिश
दिल्ली-NCR के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और सुबह और शाम धूप ढलने के बाद तेज हवा के कारम ठंड ज्यादा महसूस होगी। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में बिजली कड़कने और आंधी-तूफान की भी आशंका भी जताई गई है।
26 से 28 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
23 जनवरी को हिमाचल और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर शीत लहर चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 और 25 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा, जबकि 25 और 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर करेगा।