Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय गेंदबाज का ऐतिहासिक कारनामा, 5 विकेट हॉल लेकर 500 विकेट का आंकड़ा पार किया

भारतीय गेंदबाज का ऐतिहासिक कारनामा, 5 विकेट हॉल लेकर 500 विकेट का आंकड़ा पार किया

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। जलज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 22, 2026 05:50 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 05:50 pm IST
Jalaj Saxena - India TV Hindi
Image Source : PTI जलज सक्सेना

Jalaj Saxena: भारत के एक गेंदबाज ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र और गोवा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले ही दिन ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने का बड़ा कारनामा किया। उन्होंने गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपना 33वां 5 विकेट हॉल लेते हुए ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही वह नरेंद्र हिरवानी और विनय कुमार को पीछे छोड़कर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। जलज ने 34 ओवर में 79 रन देकर गोवा के 6 बल्लेबाजों का शिकार किया।

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राजिंदर गोयल के नाम पर दर्ज है। उन्होंने रणजी में 637 विकेट लेने का कारनामा किया था। दूसरे नंबर पर श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन का नंबर आता है, जिन्होंने 530 विकेट चटकाए थे। सुनील जोशी 479 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • राजिंदर गोयल - 637
  • श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन - 530
  • सुनील जोशी - 479 
  • जलज सक्सेना - 446
  • विनय कुमार - 442
  • नरेंद्र हिरवानी - 441
  • बीएस चंद्रशेखर - 437

घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

जलज सक्सेना की गिनती भारत के घरेलू क्रिकेट में दिग्गज ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने 156 फर्स्ट क्लास मैच अब तक खेले हैं। वह ऐसे अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 रन बनाने के अलावा 500 विकेट झटके हैं। इस आंकड़ो से उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। 39 साल के जलज के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े तो शानदार हैं, लेकिन उन्हें कभी भारत की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल सका।

गोवा 209 रन पर ढेर

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र और गोवा के बीच खेले जा रहे मुकाबले मुकाबले की बात की जाए तो पहले ही दिन गोवा की टीम 209 रनों पर ढेर हो गई। जलज सक्सेना ने जहां 6 विकेट चटकाए, तो वहीं, रामकृष्ण घोष और विक्की ओस्तवाल को 2-2 सफलता मिली। गोवा की ओर से कप्तान स्नेहल कौथंकर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ललित यादव के बल्ले से 33 रन निकले। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक बार फिर निराश किया। वह सिर्फ 4 रन बना सके। अर्जुन को विक्की ओस्तवाल ने अपना शिकार बनाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने बिना कोई विकेट खोए 5 ओवर में 19 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 13 और अर्शिन कुलकर्णी 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम की इज्जत बचाने के लिए PCB को आना पड़ा आगे, पाकिस्तानी बोर्ड ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला

ICC ने दिया अल्टीमेटम तो बुलाई गई बांग्लादेश खिलाड़ियों की आपात बैठक, खेल सलाहाकार भी रहेंगे मौजूद

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement